29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

सस्ती ड्रेस…घर का खाना…सेकेंड हैंड डेकोरेशन, इस तरह दुल्हन ने 54 हजार में कर डाली पूरी शादी

शादी को यादगार बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। कपड़ों से लेकर जूलरी तक पर पानी की तरह पैसा बहा दिया जाता है।बड़े बिजनेसमैन और सेलेब्स तो अपनी शादी के फंक्शन्स में करोड़ों भी खर्च करने से परहेज नहीं करते। इन सब के बीच एक दुल्हन ने बजट सेरेमनी कर एक Example सेट कर दिया है।
हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स में रहने वाले स्टैसी और ग्रैंट चैपमैन की। इन दोनों ने लाखों-करोड़ों नहीं सिर्फ 54 हजार रुपये में शादी निपटा ली। अपने वेडिंग ड्रेस में भी उन्होंने सिर्फ 5700 रुपये ही खर्चे। दिलचस्प बात तो यह है कि जितना खर्चा शादी में आया उतने के ही गिफ्ट्स उन्हे मेहमानों की तरफ से मिल गए।
इस बजट सेरेमनी में 30 मेहमान ही शामिल हुए। पहले इन दोनों ने रजिस्ट्री ऑफिस में शादी की और फिर अपने नए घर पर ही साधारण रिसेप्शन दिया। दुल्हन स्टैसी ने मेहमानों को अपने हाथ से बना खाना ही खिलाया। मजे की बात है कि वह खाना बनाकर ही शादी के लिए गई थी।
इस कपल के एक दोस्त ने गिफ्ट के तौर पर केक दिया था तो ऐसे में उनका केक का खर्चा भी बच गया। इस दुल्हन ने तो वेडिंग रिंग के तौर पर अपने पिता की वेडिंग रिंग का ही इस्तेमाल कर लिया। दुल्हन ने वेडिंग ड्रेस भी बेहद सस्ती ली और दूल्हे की ड्रेस डिस्काउंट रेट पर ली गई। इस कम बजट सेरेमनी ने लोगों को खूब Impress किया है।

Related posts

रोबोट ने खिलाड़ियों के साथ जो किया वो देख आपका दिमाग भी सोच में पड़ जाएगा

Pradesh Samwad Team

बेशकीमती हीरे जड़े कंगन 61 करोड़ रुपए में बिके, फ्रांस की रानी के गहने हुए नीलाम

Pradesh Samwad Team

म्यांमार में मिला 10 करोड़ साल पुराने केकड़े का जीवाश्म, पेड़ की गोंद में सदियों से था संरक्षित

Pradesh Samwad Team