15.9 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

सड़क पर मरे जानवरों को खाती है महिला, खुद को बताती है गुफा मानव

दुनिया में अजीब-अजीब तरह के लोग होते हैं। ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला इन दिनों काफी चर्चा में है। वो चर्चा में है अपने खानपान और लाइफस्टाइल को लेकर। खुद को यह महिला ‘गुफा मानव’ बताती है। महिला का नाम सारा डे (Sarah Day) है और उसका कहना है कि वो सड़क हादसों में मारे गए जानवरों को खाना पसंद करती है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, सारा को यह काम करना किसी ‘अच्छे बीफ स्टेक’ में पार्टी करने जैसा लगता है। सारा एक तरह से आदिमानवों जैसा जीवन जीती हैं। वो सिर्फ मरे हुए जानवरों के गोश्त ही नहीं खाती, बल्कि उनकी हड्डियों से औजार भी बना लेती हैं। कोलचेस्टर (Colchester) की रहने वाली सारा पेशे से तो एक टीचर है। वो बच्चों को इतिहास की शिक्षा देती हैं। वो बच्चों को सर्वाइव करने के लिए स्किल्स भी सिखाती हैं।
कबूतर के पंख बडे़ शौक से खाती हैं : 34 वर्षीय सारा ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा कबूतर के पंख पसंद हैं। हफ्ते में वो एक बार सड़क हादसे में मारे गए जानवरों जैसे, चूहे, हिरण या फिर खरगोश को जरूर खाती हैं। उनका फ्रिज हमेशा सड़क हादसों में मारे गए जानवरों से भरा रहता है। सर्दियों में यह मांस उनके बहुत काम आता है। वो बताती हैं कि चूहे और गिलहरी के मांस में ज्यादा फर्क नहीं होता, ये दोनों ही हल्के मीठे होते हैं। उन्हें चूहे और गिलहरी का मांस चिकन की तरह लगता है कि जबकि कबूतर का मीट उन्हें बीफ स्टीक जैसा लगता है।
सड़क किनारे मरे जानवरों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिलते हैं। ऐसे में इसे खाना खतरे से खाली नहीं होता। सारा इसके लिए बहुत एहतियात बरतती हैं। इसलिए जानवर अगर गर्म है या फिर उसे मरे हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है, तो वो उसे अपने साथ ले जाती है। सारा की इन्हीं अजीबगरीब हरकत की वजह से उन्हें लोग उन्हें आधुनिक आदिमानव कहते हैं।

Related posts

इसे कहते हैं जिद्द! 1991 से खेल रहा था लॉटरी का एक ही नंबर, अब बना अरबपति

Pradesh Samwad Team

फिर आ गया पुतिन का कैलेंडर, इस बार बिना शर्ट के राइफल लिए दिख रहे हैं

Pradesh Samwad Team

जब 30 सेंटीमीटर के कछुए ने रोकी विमानों की उड़ान, 5 फ्लाइट्स को करना पड़ा 12 मिनट का इंतजार

Pradesh Samwad Team