14.5 C
Madhya Pradesh
December 7, 2024
Pradesh Samwad
खेल

संजू सैमसन पर भारी, जेसन रॉय की पारी- हैदराबाद की जीत से राजस्थान का गणित गड़बड़ाया

जेसन रॉय को पहले क्यों प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया? सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस सोमवार को यही सोच रहे होंगे। रॉय का यह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहला मैच था और ऐसा लगा कि उन्हें इसी मौके का इंतजार था। उन्होंने ताबड़तोड़ 60 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
राजस्थान रॉयल्स ने इससे पहले कप्तान संजू सैमसन के शानदार 82 रन की मदद से 5 विकेट 164 रन बनाए थे। हैदराबाद ने जीत के लिए जरूरी लक्ष्य 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद की ओर से जेसन रॉय ने 60 रन बनाए और कप्तान केन विलियमसन ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली।
हैदराबाद ने बिगाड़ा राजस्थान का गणित : हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है लेकिन रॉयल्स को हराकर उसने उसका भी गणित बिगाड़ दिया है। यह हैदराबाद की इस सीजन में दूसरी जीत है। वहीं राजस्थान के 10 मैचों में 8 अंक हैं। हालांकि वह अब भी छठे स्थान पर है लेकिन प्लेऑफ का गणित उसके लिए पहले के मुकाबले थोड़ा मुश्किल हो गया है।
हैदराबाद की तेज शुरुआत : सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में डेविड वॉर्नर की जगह जेसन रॉय को मौका दिया। और इंग्लैंड यह सलामी बल्लेबाज शायद इसी मौके के इंतजार में था। रॉय ने ऋद्धिमान साहा के साथ मिलकर 5वें ओवर में ही स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया।
शुरुआत में साहा ने ज्यादा हाथ खोले लेकिन एक बार सेट होने के बाद रॉय ने राजस्थान के गेंदबाजों की खूब खबर ली। इस बीच साहा 11 गेंद पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाकर महिपाल लोमरोर का शिकार बने। उन्हें संजू सैमसन ने स्टंप किया।
11वें ओवर में 100 के पार : रॉय को आंखें जमाने में जो वक्त लगा, सो लगा, इसके बाद उन्होंने राजस्थान के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा। स्पिनर्स हों या तेज गेंदबाज उन्होंने सब पर बराबरी का प्रहार किया। दूसरे छोर पर केन विलियमसन ने उनका अच्छा साथ दिया।
सकारिया ने पहले ही ओवर में लिया विकेट : राजस्थान के ज्यादातर गेंदबाज रॉय और विलियमसन की साझेदारी पर ब्रेक नहीं लगा पा रहे थे। ऐसे में संजू सैमसन ने गेंद बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन साकरिया को दी। साकरिया ने पहले ही ओवर में जेसन रॉय को पविलियन भेज दिया। रॉय ने गेंद को स्कूप करने की कोशिश की। गेंद ने बल्ले का हल्का सा किनारा लिया और लेग साइड पर छलांग लगाकर सैमसन ने अच्छा कैच किया। गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। रॉय बेशक ऐसे आउट होकर काफी निराश होंगे। उन्होंने 42 गेंद पर 60 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया।
प्रियम गर्ग ने किया निराश : अंडर-19 टीम के कप्तान रहे प्रियम गर्ग तो अपनी पहली ही गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान को कैच दे बैठे। इसके बाद अभिषेक वर्मा ने कप्तान विलियमसन का अच्छा साथ दिया। दोनों ने टीम को जीत तक पहुंचाया।
राजस्थान का मजबूत स्कोर : इससे पहले, कप्तान संजू सैमसन (82) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 165 रनों का लक्ष्य दिया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से सिद्दार्थ कौल ने दो विकेट लिए जबकि संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए।
राजस्थान की शुरुआत रही खराब : इससे पहले, राजस्थान की शुरुआत खराब रही सलामी बल्लेबाज एविन लुईस छह रन बनाकर आउट हो गए। भुवनेश्वर कुमार ने लुईस को आउट कर राजस्थान को पहला झटका दिया।
इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने सैमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को संदीप शर्मा ने जायसवाल को आउट कर तोड़ा। जायसवाल ने 23 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए।
लिविंग्स्टोन का बल्ला नहीं चला : जायसवाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए लियम लिविंगस्टन ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और चार रन बनाकर आउट हो गए। सैमसन का साथ देने आए महिपाल लोमरोर, दोनो ने टीम की पारी को आगे बढ़ाते हुए 55 गेंदों मे 84 रनों की साझेदारी की। इस शानदार साझेदारी को कौल ने सैमसन को आउट कर तोड़ा।
सैमसन की कप्तानी पारी : सैमसन ने 57 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। इसके बाद रियान पराग (0) रन बनाए, जबकि एक ओर से लोमरोर ने 28 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाए और राहुल तेवतिया बिना खाता खोले नाबाद रहे।

Related posts

एलएन एवं जेके पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों ने किया एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

Pradesh Samwad Team

27वां इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 5 जनवरी से

Pradesh Samwad Team

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, लसिथ मलिंगा के सबसे अधिक विकेटों के रेकॉर्ड को तोड़ा

Pradesh Samwad Team