Pradesh Samwad
मध्य प्रदेश

श्योपुर की हालत देखकर बेचैन हूं’- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लौटे सीएम शिवराज का छलका दर्द


भोपालएमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार रात भोपाल में शीर्ष अफसरों के साथ मीटिंग की और प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। इससे पहले दिन में उन्होंने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उनके वहां से लौटने के बाद हुई मीटिंग में सीएम ने अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों को राहत के साथ बिजली-सड़क जैसी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए भी जरूरी इंतजाम करने को कहा है।मीटिंग में शिवराज ने कहा कि श्योपुर की हालत देखकर उनका बेचैन है। सीएम ने अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों की भोजन व्यवस्था, बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने और बीमारियां रोकने के उपयुक्त इंतज़ाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन संचार व्यवस्था दुरूस्त करे और टूटे हुए पुलों की जगह वैकल्पिक इंतजाम किए जाएं।

Related posts

भाभा विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ नर्सिंग कॉलेज में बी.एस.सी नर्सिंग के छात्रों द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया गया।

Pradesh Samwad Team

गृह मंत्री की ‘बहन’ ने कहा- MP में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली हालत लेकिन अफसर आटे में नमक बराबर ही लें रिश्वत

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment