23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

वुशू स्टार्स-2022 प्रतियोगिता में रोहित जाधव ने एक स्वर्ण व कास्य पदक, जीवन विजयता ने एक रजत पदक प्राप्त किया

रशिया (मास्को) में आयोजित हो रही वुशू स्टार्स-2022 प्रतियोगिता में भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, भोपाल में प्रशिक्षण ले रहे खिलाडी रोहित जाधव ने एक स्वर्ण व कास्य पदक एवम् जीवन विजयता ने एक रजत पदक जीत कर शुरुआत की है! प्रतियोगिता का आयोजन 22 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक किया जा रहा है! जिसमे भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, भोपाल के 4 खिलाडी संयोगिता, जीवन विजयता, रोहित जाधव एवम् रवि सूर्यवंशी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है! प्रतियोगिता 28 फरवरी को समाप्त होगी! इस प्रतियोगिता में आगे भी भारत को पदक प्राप्त होने की उम्मीद है। इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक श्री सत्यजित सांकृत ने खिलाडियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई प्रेषित की है!

Related posts

डीडीसीए लीग -2022 विनायक गुप्ता का दोहरा शतक, गोल्डन ईगल की आसान जीत

Pradesh Samwad Team

नेशनल गेम 2022 गुजरात : 20 स्वर्ण 25 रजत और 21 कांस्य पदक सहित 66 पदकों के साथ 7वें स्थान के साथ मध्य प्रदेश का 36 वें राष्ट्रीय खेलों का सफर समाप्त
} 35वें नेशनल गेम्स के अपने ही प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाया मध्य प्रदेश
} 35वें नेशनल गेम मैं 91 पदकों के साथ छठवें स्थान पर था एमपी

Pradesh Samwad Team

अखाड़ा ट्रेन स्कूल भोपाल की दीया शाक्य “अनमोल” ने सब जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

Pradesh Samwad Team