14.8 C
Madhya Pradesh
November 26, 2024
Pradesh Samwad
खेल

विंडीज ने रोमांचक मुकाबले में बांगलादेश को 3 रन से हराया


स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप का 23वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही, लेकिन रोस्टन चेस (39) और विकेटकीपर निकोलस पूरन (40) की पारियों की बदौलत टीम ने 7 विकेट गंवाकर बांग्लादेश को 143 रन का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए मैदान में उतरी बांग्लादेश टीम ने पांच विकेट गंवाकर 139 रन ही बना पाई।
दूसरी पारी (बांग्लादेश) : आखिरी गेंद पर बांगलादेश की टीम को जीत के लिए चार रन चाहिए थे लेकिन रसेल ने डॉट फेंककर अपनी टीम को जीत दिला दी।
आखिरी ओवर में बांगलादेश को जीत के लिए 13 रन की जरूरत दी। कप्तान महमदुल्लाह 25 रन बनाकर खेल रहे थे।
ब्रावो ने 19वें ओवर में आकर सधी हुई बॉलिंग की। शुरूआत गेंदों पर स्कोर बनने के बाद उन्होंने आखिरकर लिटन दास की विकेट निकाल ली।
90 रन पर 4 विकेट गिर जाने के बाद लिटन दास और कप्तान महमदुल्लाह ने पारी को आगे बढ़ाया।
मुशफिकुर रहीम ने स्कोर गति आगे बढ़ाने की कोशिशकी लेकिन वह रामपाल की गेंद पर आठ रन बनाकर बोल्ड हो गए।
सौम्या सरकार 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर अकील होसेन की 11वें ओवर की चौथी गेंद पर गेल के हाथों कैच आउट हुए।
मोहम्मद नईम छठे ओवर की चौथी गेंद पर होल्डर के हाथों बोल्ड हुए। उन्होंने 19 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाए।
शाकिब अल हसन रसेल की 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर होल्डर के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 12 गेंदों पर9 रन बनाए।
पहली पारी (वेस्टइंडीज) : डीजे ब्रावो एक रन बनाकर 20वें ओवर की पहली गेंद पर सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट हुए। इस दौरान मुस्तफ़िज़ुर गेंदबाजी पर थे।
शोरफुल इस्लाम ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोस्टन चेस को बोल्ड किया और वह 46 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए।
पांचवां विकेट निकोल्स पूरन का गिरा जो 19वें ओवर की पहली गेंद पर कैच आउट हुए। इस दौरान शोरफुल इस्लाम गेंदबाजी पर थे और नईम ने कैच पकड़ा। पूरन ने 22 गेंदों पर 40 रन बनाए जिसमें एक चौका और 4 छक्के शामिल थे।
आंद्रे रसेल एक भी गेंद खेले बिना ही पेवलियन लौट गए। दरअसल वह नॉन स्ट्राइक एंड की तरफ खड़े थे और तास्किन अहमद के हाथों रन आउट आउट हो गए।
शिमरोन हेटमायर भी अपना जादू नहीं दिखा पाए और मात्र 9 रन बनाकर महेदी हसन की 7वें ओवर की चौथी गेंद पर सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट हुए।
क्रिस गेल एक बार फिर फेल रहे और 10 गेंदों पर मात्र 4 रन की पारी ही खेल पाए। वह महेदी हसनी की 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड हुए।
मुस्तफ़िज़ुर की तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एविन लुईस मुशफ़िकुर रहीम के हाथों कैच आउट हुए। लुईस ने 9 गेंदों पर 6 रन की पारी खेली।
हेड टू हेड : कुल मैच -11
वेस्टइंडीज – 6 जीते
बांग्लादेश – 5 जीते
पिच रिपोर्ट : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर शारजाह की पिच की चर्चित चमक देखने को मिली है। यह आमतौर पर एक अच्छी बल्लेबाजी सतह का एक संकेतक है और अब तक पिचों ने बल्ले और गेंद के बीच काफी समान प्रतिस्पर्धा पैदा की है।
ये भी जानें : क्रिस गेल 2021 में अपनी 18 टी20 इंटरनेशनल पारियों में से 13 में 20 रन से नीचे आउट हुए हैं और उनका केवल एक 50+ स्कोर है।
सुपर 12 चरण में 9 में से 8 मैच पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं।
प्लेइंग 11 : वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेस, अकील होसेन, रवि रामपॉल
बांग्लादेश : मोहम्मद नईम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद

Related posts

खेल मंत्रालय से सम्मानित होने के बाद निषाद ने कहा- पदक जीतने का अहसास अब हो रहा है

Pradesh Samwad Team

स्कॉटलैंड और बांग्लादेश ने कटाया सुपर 12 का टिकट

Pradesh Samwad Team

ऑनलाइन ट्रोल होने के बाद मोहम्मद शमी की पहली पोस्ट, जानिए क्या-क्या लिखा है

Pradesh Samwad Team