23.2 C
Madhya Pradesh
July 13, 2025
Pradesh Samwad
खेल

वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम से 2-4 से हारी मनप्रीत एंड कंपनी, पदक की आस अभी बाकी

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने तोक्यो ओलिंपिक खेलों के सेमीफाइनल में बेल्जियम के खिलाफ शानदार शुरुआत की है। बेशक बेल्जियम ने पहला गोल दागा लेकिन उसके बाद भारतीय खिलाड़ी विपक्षी टीम पर हावी हो गए। भारत ने शुरुआती 8 मिनट में दो गोल कर बेल्जियम को करारा जवाब दिया। इस बहुत प्रतिक्षित मैच को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देख रहे हैं।
हैंड्रिक्स की हैट ट्रिक : हैड्रिक्स ने बेल्जियम को पेनाल्टी स्ट्रोक के सहारे चौथा गोल दागा। इस दौरान हैंड्रिक्स ने हैटट्रिक पूरी की। भारतीय टीम इस समय 2-4 से पीछे है। भारतीय खिलाड़ी वापसी की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है।
बेल्जियम ने दागा तीसरा गोल : बेल्जियम को चौथे क्वॉर्टर में हैंड्रिक्स ने बढ़त दिलाई। पेनाल्टी कॉर्नर के सहारे हैंड्रिक्स ने बेल्जियम की ओर से तीसरा गोल किया। इस समय बेल्जियम की टीम 3-2 से आगे है।
मनप्रीत सिंह को ग्रीन कार्ड : कप्तान मनप्रीत सिंह को ग्रीन कार्ड दिखाया गया। उन्हें दो मिनट बाहर रहना होगा। बेल्जियम को 8वां पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन अमित रोहिदास ने हैंड्रिक्स को सही तरीके रोका। हालांकि बॉल उनके पैर पर लगी। और अब बेल्जियम को 9वां पेनाल्टी कॉर्नर मिला। भारतीय खिलाड़ी लगातार गलतियां कर रहे हैं और बेल्जियम को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला।
तीसरे क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं : तीसरे क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं हो सका। हालांकि इस दौरान दोनों टीमों ने गोल के भरसक प्रयास किए लेकिन किसी को सफलता हाथ नहीं लगी। पहले क्वॉर्टर में तीन गोल हुए जबकि दूसरे में एक गोल किया गया। अब भारतीय टीम के पास 15 मिनट का समय शेष है।
पहले हाफ तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर : बेल्जियम को दूसरे क्वॉर्टर के 12वें मिनट में 5वां पेनाल्टी कॉर्नर मिला और हैंड्रिक्स ने गोल कर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी दिलाई।
पहले क्वॉर्टर में भारत ने बनाई बढ़त : मैच के पहले 15 मिनट का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम 2-1 से आगे है। भारत ने पहले क्वॉर्टर के शुरुआती 8 मिनट में दो गोल दागे। हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने भारत की ओर से गोल दागे।
भारतीय टीम 2-1 से आगे : भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर 7वें मिनट में मिला। टीम इंडिया ने पहले क्वार्टर के 7वें मिनट में बेल्जियम पर 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने गोल किए।
बेल्जियम ने दागा पहला गोल : बेल्जियम को पहले क्वॉर्टर के एक मिनट चार सेकेंड में मिला पहला पेनाल्टी कॉर्नर और उसने इसे गोल में तब्दील किया। दोनों टीमों ने अच्छी शुरुआत की है। बेल्जियम ने शुरुआती मिनट में गोल दागकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है।
ग्राहम रीड के मार्गदर्शन में खेल रही भारतीय टीम को पता है कि बेल्जियम के खिलाफ मंगलवार को एक और अच्छा प्रदर्शन टीम का नाम इतिहास में दर्ज करा देगा, फिर चाहे पदक का रंग कोई भी क्यों ना हो।
अपने पूल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-7 से मिली करारी हार को छोड़ दें तो भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। उसने लगातार चार मुकाबले जीतकर अंतिम चार में जगह बनाई है। भारतीय टीम को पता है कि बस एक और अच्छा दिन और उसका नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा।India vs Belgium Hockey Live Update: वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम से 2-4 से हारी मनप्रीत एंड कंपनी, पदक की आस अभी बाकी

Related posts

सचिन भंडारी के पंजे से रेलवे युथ क्रिकेट अकादमी ने विदिशा को हराया

Pradesh Samwad Team

बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विस्फोटक शतक

Pradesh Samwad Team

वर्ल्ड डीफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत ने जीता स्वर्ण पदक

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment