23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

लिटन दास-रहीम के ऐतिहासिक शतक, 24/5 से 277 रन तक पहुंचा बांगलादेश


श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन एक समय 24 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी बांगलादेश की टीम संघर्ष कर रही थी लेकिन तभी उन्हें अपने स्टार बल्लेबाज लिटन दास और मुशफिकुर रहीम का सहारा मिला। दोनों ने नाबाद शतक लगाया और अपनी टीम को पहले दिन का खेल समाप्त होने पर पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन तक पहुंचा दिया। लिटन ने 221 गेंद में 16 चौकों और एक छक्के से नाबाद 135 रन की पारी खेलने के अलावा मुशफिकुर (नाबाद 115) के साथ छठे विकेट के लिए 253 रन की अटूट साझेदारी की। बांग्लादेश की ओर से छठे विकेट के लिए यह पहली दोहरी शतकीय साझेदारी है।
मुशफिकुर 252 गेंद की अपनी पारी में अब तक 13 चौके जड़ चके हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसे गलत साबित करने में रजिता और फर्नांडो ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले मैच में कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में खेलने वाले रजिता ने मैच की दूसरी ही गेंद पर महमूदुल हसन जॉय (00) को बोल्ड किया जबकि फर्नांडो ने दूसरे सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (00) को प्रवीण जयविक्रम के हाथों कैच कराके बांग्लादेश का स्कोर दूसरे ओवर में 2 विकेट पर छह रन किया।
बांग्लादेश के कप्तान मोमीनुल हक एक बार फिर नाकाम रहे और नौ रन बनाने के बाद छठे ओवर में फर्नांडो की गेंद पर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला को कैच दे बैठे। रजिता ने अगले ओवर में नजमुल हुसैन (08) और अनुभवी शाकिब अल हसन (00) को लगातार गेंदों पर आउट करके बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 24 रन किया।
कामिंदु को कुसल मेंडिस की जगह क्षेत्ररक्षण के लिए उतारा गया था जिन्हें सुबह के सत्र के आखिरी ओवर में सीने में दर्द के बाद ढाका के एक अस्पताल में ले जाया गया। बाद में हालांकि उन्हें मैच में खेलते रहने की स्वीकृति मिल गई। लिटन और मुशफिकुर ने दूसरे सत्र में 87 जबकि खराब रोशनी के कारण पांच ओवर पहले खत्म किए गए अंतिम सत्र में 124 रन जोड़कर बांग्लादेश को बेहद खराब शुरुआत से उबारा।

Related posts

27वां आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022
रूपेश राय बने मेन ऑफ द मैच दैनिक भास्कर फाइनल में

Pradesh Samwad Team

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा लड़े, पर खतरा नहीं टाल सके, क्या पंत कर पाएंगे कमाल?

Pradesh Samwad Team

13 th पेलिकन अंडर 17 स्व. श्रीमती कादम्बरी वेंकटरमन क्रिकेट टूर्नामेंट : टेलीफंकन क्रिकेट क्लब ने पूसा यंगस्टर्स को 135 रन से हराया

Pradesh Samwad Team