23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस द्वारा आयोजित आरजीपीवी नोडल बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन

लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस द्वारा आयोजित आरजीपीवी नोडल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आज उद्घाटन श्री सत्यनारायण चौकसे फाउंडर मेंबर एलएनसीटी समूह डॉ एनके थापक वाइस चांसलर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, डॉ रमेश शुक्ला डिप्टी रजिस्ट्रार, डॉ सुनील सिंह एडमिन एचओडी, आकाश दुबे असिस्टेंट रजिस्ट्रार अंकित पांडे पीआर मैनेजर अरुण पिल्लई परचेज मैनेजर के द्वारा किया गया स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने बताया की प्रतियोगिता में एस ए टीआई विदिशा,त्रिनिटी कॉलेज , जेएनसीटी, कॉलेज यूआईटी आरजीपीवी,सिस्टेक गांधीनगर ,एसआईआईटी,टीआईटी एक्सीलेंस, टीआईटी,ओ एस टी,ओ सी टी वी एन एस , एलएनसीटी एक्सीलेंस,सिस्टेक रातीबड़ ,बीआरटीएस एलएनसीटी एस,बंसल एवं एलएनसीटी की महिला एवं पुरुष टीमें भाग ले रही हैं प्रतियोगिता में लगभग 190 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं प्रतियोगिता से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा एवं भोपाल नोडल की टीम का सिलेक्शन किया जाएगा जो कि 24 तारीख से एलएनसीटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आरजीपीवी बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेगी आज खेले गए मुकाबलों में पुरुष वर्ग मे एलएनसीटी ने बंसल कॉलेज को 2-0 से ओसीटी ने वीएनएस को 2-1,से ओआईएसटी ने टीआईटी को 2-1 से एसआईआईटी ने एक्सीलेंस को 2-1 से यूआईटीआरजीपीवी ने सिस्टेक गांधीनगर को 2-0 से एलएनसीटी एस ने बीआरटीएस को 2-0 से एवं एलएनसीटीई सिस्टेक आर को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया महिला वर्ग के मुकाबलों में एलएनसीटी ने जेएनसीटी को 2-1 से बंसल में त्रिनिटी को 2-1 से टीआईटी ने यूआईटी को 2-0 से एस ऐ टीआई ने सिस्टेकआर को 2-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया कल प्रतियोगिता के सेमी तथा फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे एवं RGPV की टीम आरजीपीवी भोपाल नोडल की टीम का चयन किया जाएगा

Related posts

माइकल नेसर की तेजतर्रार शॉट बाउंड्री रोप पर पड़े रोवर कैमरा में लगी

Pradesh Samwad Team

वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी आर्यन दलाल अंडर-19 एनसीए कैंप में

Pradesh Samwad Team

बेयरस्टो के 92 गेंदों में 136 रन, इंगलैंड ने 5 विकेट से जीता नॉटिंघम टेस्ट

Pradesh Samwad Team