18.6 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

राहुल तेवतिया-डेविड मिलर की तबाही, हारा हुआ मैच जीत गया गुजरात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सोमवार को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) का आईपीएल में यह आईपीएल में पहला मैच था, जो ऐतिहासिक साबित हुआ. गुजरात टाइटन्स ने आखिरी ओवर में जाकर जीत दर्ज की और लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स को 159 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे गुजरात टाइटन्स ने 19.4 ओवर में पा लिया और विरोधी टीम को 5 विकेट से मात दी. आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों का यह पहला मैच था, जिसमें गुजरात की जीत हुई और लखनऊ की हार हुई.
आखिरी पांच ओवर में पलट गया पूरा मैच : गुजरात टाइटन्स को आखिरी 30 बॉल में 68 रनों की जरूरत थी. जिसके बाद राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मैच को पूरी तरह से पलट दिया.
आखिरी ओवर में जाकर गुजरात टाइटन्स ने मैच अपने नाम किया और आईपीएल इतिहास की पहली जीत दर्ज की. गुजरात की ओर से डेविड मिलर ने सिर्फ 21 बॉल में 30 रनों की पारी खेली, उन्होंने अपनी इस पारी में एक चौका और दो चौके लगाए.
डेविड मिलर के अलावा राहुल तेवतिया ने 24 बॉल में 40 रन बनाए और अपने पुराने दौर की याद दिला दी. राहुल तेवतिया ने अपनी पारी में पांच चौके जमाए और दो छक्के भी जड़े. डेविड मिलर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अभिनव मनोहर ने 7 बॉल में 15 रन बनाए और टीम की जीत में योगदान दिया.
गुजरात का आखिरी पांच ओवर में 68 रनों की ज़रूरत थी, लेकिन आखिरी पांच ओवर में ऐसी तबाही मची कि मैच ही पलट गया. आखिरी के पांच ओवर कुछ इस तरह के रहे.. .
16वां ओवर- 22 रन
17वां ओवर- 17 रन
18वां ओवर- 9 रन
19वां ओवर- 9 रन
20वां ओवर- 13 रन
ऐसा रहा दोनों टीमों का खेल : आपको बता दें कि इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 158 रन बनाए थे. लखनऊ की शुरुआत काफी खराब हुई थी, सिर्फ 29 के स्कोर पर टीम के चार विकेट गिर गए थे. लेकिन बाद में दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी की बेहतरीन बैटिंग के दम पर लखनऊ 158 तक पहुंच पाई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स को भी बेहतरीन शुरुआत नहीं मिली थी. गुजरात के भी 15 रन पर दो विकेट गिर गए थे. लेकिन बाद में कप्तान हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने मैच के माहौल को पलट दिया और अपनी टीम की वापसी करवाई.

Related posts

SRH ने जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा बरकरार, मुंबई को मिली सीजन की 10वीं हार

Pradesh Samwad Team

न्यूजीलैंड के आगे साउथ अफ्रीका की पहली पारी धराशायी

Pradesh Samwad Team

पांचवी T- 20 मास्टर्स कप वेटरन एवं सीनियर डिवीज़न इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता 2021

Pradesh Samwad Team