20.5 C
Madhya Pradesh
December 6, 2024
Pradesh Samwad
खेल

रमीज राजा की बेबसी का ये वीडियो आपने देखा क्या ! बोले- ICC के भरोसे पाकिस्तान और BCCI के भरोसे ICC


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बीजेपी आई सेल के चीफ अमित मालवीय ने रमीज राजा के बयान को पोस्ट किया है। जिसके बाद लोग पाकिस्तान की खिचाई कर रहे हैं। दरअसल, वायरल क्लिप में रमीज राजा बीसीसीआई की बड़ाई कर रहे हैं और वहीं पीसीबी की गरीबी का बखान कर रहे हैं।
अमित मालवीय ने एक वीडियो क्लिप पोस्ट की है। दरअसल, हाल ही में सीनेट स्टैंडिंग कमेटी के साथ हुई बैठक में रमीज राजा पीसीबी को आत्मनिर्भर बनने का सपना दिखा रहा थे। पीसीबी की हालात क्या है ये पूरी दुनिया जान रही है। कोई भी देश पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलना नहीं चाहता। हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने भी अपना पाक दौरा रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड की टीम तो पाकिस्तान पहुंचकर भी वापस लौट आई थी। जिसके बाद पीसीबी को काफी नुकसान भी हुआ था।
वीडियो में दिखी रमीज राजा की बेबसी : भाजपा नेता ने तकरीबन 1.14 मिनट की एक वीडियो पोस्ट की है। ये वीडियो सीनेट स्टैंडिंग कमेटी के साथ हुई बैठक का था। जिसमे पीसीबी चीफ ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पीसीबी को 50 प्रतिशत पैसा आईसीसी से मिल रहा है, और आईसीसी की 90 फीसद फंडिंग भारत से आती है। बैठक में राजा ने कहा कि मुझे डर है कि अगर भारत फंडिंग रोक देता है, तो पीसीबी ध्वस्त हो सकता है क्योंकि पाकिस्तान से आईसीसी को जीरो प्रतिशत फंडिंग होती है।
भारत-पाकिस्तान टी-20 विश्वकप मुकाबला : क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सबसे हाई वोल्टेज होता है। इस मैच को वो भी देखता है जो क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी नहीं भी रखता है। टी-20 वर्ल्डकप का इंतजार अब खत्म हो रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच धमाकेदार भिड़ंत भी 24 अक्टूबर को होनी है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है। कोविड की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप को इस साल भारत की जगह ओमान और यूएई में करवाया जा रहा है।

Related posts

मारो मुझे मारो…बोलने वाला पाकिस्तानी फैन फिर वायरल, इस बार खुशी से फूले नहीं समा रहा

Pradesh Samwad Team

उदय चावला का ए.एस. ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की बदोलत प्लेफिट्ज़ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की शानदार जीत

Pradesh Samwad Team

ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी घोषित

Pradesh Samwad Team