20.7 C
Madhya Pradesh
December 8, 2024
Pradesh Samwad
उत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

यूपी के एक और ज‍िले का नाम बदलने की उठी मांग, BJP व‍िधायक ने CM योगी को ल‍िखा पत्र

यूपी की योगी सरकार में प्रदेश के ज‍िलों का नाम बदलने का एक स‍िलस‍िला सा चल पड़ा है। यूपी में ज‍िले का नाम बदलने की मांग अब जौनपुर ज‍िले से उठी है। ज‍िले की केराकत सीट से बीजेपी विधायक दिनेश चौधरी ने जौनपुर का नाम बदलकर परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि के नाम पर ‘जमदग्निपुरम’ करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
बीजेपी व‍िधायक दिनेश चौधरी ने बताया क‍ि पहले जौनपुर का नाम जमदग्निपुरम था। तेरहवीं शताब्दी में मोहम्मद बिन तुगलक ने इस शहर का नाम अपने भाई जूना खान के नाम पर बदलकर जौनपुर रख दिया। उन्होंने कहा कि जौनपुर का नाम परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि के नाम पर जमदग्निपुरम रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा क‍ि इस संबंध में मुख्यमंत्री और अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जौनपुर जिले का नाम बदलने की मांग की है।
ब्राह्मणों के नाम पर सियासत कर रहे व‍िपक्षी दल : विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए केराकत विधायक ने कहा कि सभी विरोधी दल ब्राह्मणों के नाम पर सियासत कर रहे हैं लेकिन ब्राह्मण शिरोमणि भगवान परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि के नाम पर सब चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में प्रदेश के अन्य जिलों की तरह जौनपुर का भी नाम बदला जाए और इसे ऋषि जमदग्नि के नाम पर वापस जमदग्निपुरम नाम दिया जाना चाहिए।

Related posts

इंदौर से सूरत, जोधपुर और प्रयागराज के लिए शुरू होंगी नयी उड़ानें, सिंधिया दिखाएंगे हरी झंडी

Pradesh Samwad Team

इंदौर की 100 फीसद शहरी आबादी को कोविड टीके की पहली खुराक देने का लक्ष्य हासिल

Pradesh Samwad Team

खेल मैदानों की क्या है हालत ? खेल मैदानों पर राजनितिक प्रभुत्व रखने वाले नेताओ का अतिक्रमण

Pradesh Samwad Team