16.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

यूक्रेन का रूस पर जोरदार पलटवार, सीजफायर खत्‍म, जानें जंग के 11वें दिन कौन कहां भारी

रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग अब 11वें दिन में प्रवेश कर गई है। सैटलाइट तस्‍वीरों से नजर आ रहा है कि शुरुआती बढ़त बनाने वाली रूसी सेना को अब यूक्रेन की सेना की ओर से जोरदार पलटवार का सामना करना पड़ रहा है। सैटलाइट तस्‍वीरों से पता चला है कि रूसी सेना अभी यूक्रेन के ओडेसा शहर की ओर बढ़ना जारी रखे हुए है। हालांकि उसे मयकोलैव शहर में जोरदार पलटवार का सामना करना पड़ा है। इस बीच अब सबकी नजरें तीसरे दौर की बातचीत पर है। उधर, रूस ने ऐलान किया है कि यूक्रेन की ‘अनिच्‍छा’ के कारण उसने दो शहरों में सीजफायर को अब खत्‍म कर दिया है।
ओपन सोर्स इंटेलिजेंस अनैलिस्ट Detresfa ने सैटलाइट तस्‍वीरों के माध्‍यम से बताया कि रूसी सेना का सामानों और हथियारों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से उसकी आक्रामक कार्रवाई अभी तेजी नहीं पकड़ पा रही है। हालांकि रूसी सेना ने वोजनेसेनस्‍क में थोड़ी बढ़त बनाई है। रूसी सेना ने दावा किया है कि उसने ड्रोन की मदद से यूक्रेन के हथियारों के गोदाम को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इस बीच यूक्रेन की सेना ने भी अतिरिक्‍त जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। यही नहीं खेरसोन और मेल‍ितोपोल में कब्‍जा करने वाली रूसी सेना को जनता के जोरदार विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
रूस और यूक्रेन में तीसरे दौर की वार्ता सोमवार को : हालत यहां तक हो गई कि रूसी सेना को कुछ शहरी इलाकों से पीछे हटना पड़ा है। यूक्रेन की सेना ने मयकोकीव में एक एयरबेस पर फिर से कब्‍जा कर लिया है। उधर, यूक्रेन की सेना और रूसी सैनिकों के बीच राजधानी कीव पर कब्‍जे को लेकर भीषण जंग जारी है। दोनों सेनाएं कीव उत्‍तर-पश्चिम में इरपिन नदी के पास आमने-सामने हैं और जोरदार जंग जारी है। इसके अलावा गोस्‍टोमेल शहर में भी भीषण जंग जारी है।
इस बीच रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया है कि यूक्रेन में सबकुछ प्‍लान के मुताबिक चल रहा है और रूसी सेना अपने लक्ष्‍य को पूरा करेगी। रूस और यूक्रेन के बीच सोमवार को तीसरे दौर की बातचीत होने जा रही है। यूक्रेन के वार्ताकार डेविड अराखमिया ने एक फेसबुक पोस्‍ट करके तीसरे दौर की बातचीत की पुष्टि की है। उन्‍होंने वार्ता को लेकर और कोई और डिटेल नहीं दिया। दोनों देश गुरुवार को दो शहरों में सीजफायर करके मानवीय कॉरिडोर बनाने पर सहमत हुए थे लेकिन अभी इस पर क्रिन्‍यान्‍वयन में देरी की खबरें हैं। सोमवार को तीसरे दौर की वार्ता होगी क्योंकि दोनों पक्ष संघर्ष विराम और आम नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं।
यूक्रेन की ‘अनिच्छा’ के कारण युद्धविराम खत्म: रूस : रूसी रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक प्रतिनिधि इगोर कोनाशेनकोव ने कहा है कि यूक्रेन की ओर से राष्ट्रवादियों को प्रभावित करने या चुप्पी की अवधि बढ़ाने की अनिच्छा के कारण आक्रामक अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है। आरटी के मुताबिक कोनाशेनकोव ने कहा, ‘यूक्रेनी पक्ष की राष्ट्रवादियों को प्रभावित करने का विस्तार करने की अनिच्छा के कारण आक्रामक अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है।’ उनके अनुसार, राष्ट्रवादी बटालियनों ने अपनी स्थिति को फिर से संगठित करने और मजबूत करने के लिए सीजफायर का लाभ उठाया। रूस ने एक सीजफायर की घोषणा की थी, ताकि मारियुपोल और वोल्नोवाखा में नागरिक मानवीय गलियारों का उपयोग कर सकें। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना ने खेरसॉन के पास एक सैन्यअड्डे पर नियंत्रण कर लिया है।
मंत्रालय ने कहा, ‘रूसी सैन्य कर्मियों ने खेरसॉन क्षेत्र के रेडेंस्क गांव के पास यूक्रेन के सशस्त्र बलों के सैन्यअड्डे पर नियंत्रण कर लिया। यूक्रेनी सेना ने उपकरण, हथियारों और गोला-बारूद के साथ बेस छोड़ दिया है।’ खोजी गई ट्राफियों में यूक्रेनी टी-64 और टी-80 टैंक, साथ ही बख्तरबंद कर्मियों के वाहक और पैदल सेना से लड़ने वाले वाहन और यूराल वाहन शामिल थे। इस बेस पर विभिन्न इकाइयों को प्रशिक्षित किया गया था, जिनमें मरीन, सैपर्स, सिग्नलमैन, टैंकर और आर्टिलरीमैन शामिल थे। कुल मिलाकर लगभग 4,000 लोगों को बेस में समायोजित किया जा सकता है। कोनाशेनकोव ने कहा कि लुगांस्क और डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के सैनिकों ने आठ नई बस्तियों पर नियंत्रण कर लिया।

Related posts

UAE में बदलाव की बयार, गैर मुस्लिम कपल के लिए पहला सिविल मैरिज लाइसेंस जारी

Pradesh Samwad Team

बैठक जलवायु परिवर्तन पर और बाइडन के काफिले ने ही फैला दिया 1 लाख kg कार्बन, मचा बवाल

Pradesh Samwad Team

तिवाउने शहर में दर्दनाक हादसा, अस्पताल में आग लगने से 11 नवजातों की मौत

Pradesh Samwad Team