Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

मप्र के मुख्यमंत्री चौहान ने तीन मेमू रेलों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के अंतर्गत तीन नई मेमू ट्रेन सतना-इटारसी, सतना-मानिकपुर तथा कटनी-बीना को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
चौहान ने यहां मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इन तीन नई मेमू ट्रेनों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना करते हुए कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में आमजन की सुविधा के लिए तीन नई मेमू (मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन आज प्रारंभ की जा रही हैं। ये ट्रेन जीपीएस, डिजिटल डिस्पले, सीसीटीवी, बॉयो टॉयलेट आदि सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगी।’’
उन्होंने कहा कि इनके माध्यम से आमजन तेज गति से सुविधापूर्ण यात्रा कर सकेंगे और खासतौर से रोज आने-जाने वालों के लिए ये अत्यंत उपयोगी होंगी।
चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में रेल, सड़क एवं फोन कनेक्टिविटी निरंतर बढ़ रही है। मध्य प्रदेश में लगभग 700 से अधिक रेलवे स्टेशन और 4,800 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है। प्रदेश में रेल सुविधाओं का निरंतर विकास हो रहा है। ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन भी क्षेत्र के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी।

Related posts

‘आपकी कुशलता को पूरे विश्व ने स्वीकार किया, आपके बिना अब विश्व मंच अधूरा होता’

Pradesh Samwad Team

नाइट कर्फ्यू हटा, पूरी क्षमता से चलेंगे स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल कोरोना के प्रतिबंधों से मुक्त हुआ एमपी,

Pradesh Samwad Team

टॉप ब्रांड की बाेतलों से 20% शराब निकालकर पानी भर देते हैं; हरियाणा से लाई गई 11 लाख की शराब जब्त

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment