19.1 C
Madhya Pradesh
January 15, 2025
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

भैंसा कर रहा था परेशान, हथिनी ने उठाकर पटक दिया


हाथी की पावर : कहा जाता है कि जंगल का असली राजा हाथी ही होता है लेकिन तब जब उसे अपनी ताकत का अहसास होता है। हाथी और भैंसे की लड़ाई की कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं। अब इन फोटोज को देखकर आपको पता चलेगा कि हाथी में कितनी ज्यादा पावर होती है।
पहले ये फोटो देखिए : इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक हाथी ने भैंसे पर इतनी जोर से वार किया कि वो हवा में ही उछल गया। बता दें कि इस भैंसे का वजन 500 किलो से ज्यादा था। मिरर की खबर के मुताबिक, यह फोटो केन्या में कैप्चर की गई है। छुट्टियों के दौरान मासाई मारा गेम रिजर्व में एक फोटोग्राफर ने यह तस्वीरें खींची थी।
बच्चे पर करने वाला था अटैक : यह भैंसा हाथिनी के बच्चे पर अटैक करने वाला था। वो वहां से आराम से गुजर रहे थे, तभी हथिनी को गुस्सा आ गया और उसने ऊपर अटैक किया, जिसके बाद वो हवा में ही उछल गया।

Related posts

जापान की सबसे लंबी आयु की महिला का निधन, इतने वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Pradesh Samwad Team

शादी कर रहा था कपल, बीच में कुत्ता ने जो किया वो सबको हंसा गया

Pradesh Samwad Team

पुलिसवाले ने किया डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार, फिर खुद खाना देने पहुंचा

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment