17.6 C
Madhya Pradesh
December 8, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का बना रेकॉर्ड, पहली बार एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए गए, मोदी का आया ट्वीट

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर जारी तैयारी के बीच अच्छी खबर है। भारत में शुक्रवार को एक ही दिन में कोविड-19 रोधी टीकों की 1 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गईं, जो अब तक किसी एक दिन का रेकॉर्ड है। पीएम मोदी ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ट्वीट किया है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज रेकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ है। 1 करोड़ के आंकड़े को पार करना ऐतिहासिक उपलब्धि है। वैक्सीन लगवाने वाले और वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने वाले लोगों को बधाई।’
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 1 करोड़ : जैसे ही यह खबर आई, सोशल मीडिया पर ‘1 Crore’ टॉप ट्रेंड में आ गया। लोग वैक्सीनेशन की बातें करने लगे। दरअसल, जिस तरह से कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है, ऐसे में वैक्सीन ही हमें सुरक्षा प्रदान कर सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के खतरे से बचने के लिए वैक्सीन के साथ-साथ मास्क लगाना होगा और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। ऐसे में वैक्सीनेशन का यह रेकॉर्ड एक सुखद संकेत है। सरकार भी इस बात पर जोर दे रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं। वैक्सीन सभी को मुफ्त में लगाई जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास’ यह वही प्रयास है जिससे देश ने 1 दिन में 1 करोड़ से अधिक टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। स्वास्थ्यकर्मियों का अथक परिश्रम और PM नरेंद्र मोदी जी का #SabkoVaccineMuftVaccine का दृढ़ संकल्प रंग ला रहा है।’ कई नेताओं ने ट्वीट कर इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
एक दिन में एक करोड़ डोज : गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘1 दिन में 1 करोड़ वैक्सीन! ये आंकड़ा नए भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति व अपार क्षमता का प्रतिबिंब है।’
शाम 7 बजे तक 93 लाख के पार था : इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि शाम सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि में देश में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा 62 करोड़ (62,09,43,580) खुराक को पार कर गया है। तब तक अंतिम रिपोर्ट तैयार नहीं हुई थी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी ट्वीट कर कहा था, ‘नागरिकों को बधाई क्योंकि भारत में आज ऐतिहासिक 90 लाख से ज्यादा कोविड टीके लगाए गए – और अभी गिनती जारी है।’ देश भर में 17 अगस्त को टीकों की 88 लाख से अधिक खुराकें दी गई थीं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से अब तक 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 23,72,15,353 लोगों को पहली खुराक दी गयी है वहीं 2,45,60,807 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।
केरल दे रहा सबसे ज्यादा टेंशन : वैक्सीनेशन पर अच्छी खबर के बीच केरल समेत कुछ राज्यों में बढ़ते केसेज तीसरी लहर का खतरा पैदा कर रहे हैं। सरकार की ओर से भी कहा गया है कि सितंबर और अक्टूबर का महीना काफी महत्वपूर्ण है क्यों इस दौरान कई त्योहार आने वाले हैं। केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 32,801 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 39.45 लाख हो गई। 179 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,313 पर पहुंच गई। केरल में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक रही है।

Related posts

LIVE ढालपुर में भगवान की रथयात्रा, अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव

Pradesh Samwad Team

डूरंड रेखा विवाद पाकिस्तान के लिए बना अस्तित्व व चिंता का मुद्दा

Pradesh Samwad Team

न्यूयार्क में एमरजेंसी का ऐलान, दिसंबर से लागू होगी नई व्यवस्था : ओमीक्रोन कोरोना का खौफ

Pradesh Samwad Team