23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

भारत बांग्लादेश द्विपक्षीय ब्लाइंड क्रिकेट सीरीज

भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट ने दूसरे वन डे मेच में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया

भोपाल। भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने सोमवार को इंडसइंड द्विपक्षीय सीरीज-2021 के दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 कई अजेय बढ़त ले ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच 29 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।
भारत के वेंकटेशवर राव ने जड़ा अर्धशतक, सुजीत ने दो विकेट हासिल किए
भोपाल। भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर इंडसइंड द्विपक्षीय सीरीज-2021 के दूसरे वनडे में जीत दर्ज की। इस जीत से भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 29 दिसंबर को खेला जाएगा। फेथ क्रिकेट मैदान पर खराब मौसम के कारण मैच 25-25 ओवर को खेला गया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके लिए अस्मोत अली ने 44 गेंद पर 3 चौकों मदद से 44 और कप्तान अशिकुर रहमान ने 30 गेंद पर चार चौके की मदद से 31 रन बनाए। वहीं अब्दुल जोबिर ने 29 गेंद पर 2 चौकों की सहायता से 30 रन का योगदान दिया। वहीं महमूद राशिद 33 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम के खाते में अतिरिक्त के रूप में 38 रन आए। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को कम स्कोर पर रोकने के लिए 10 गेंदबाजों का उपयोग किया। सुजित मुंडा ने 2 ओवर में 22 रन लुटाए और दो विकेट झटके। कप्तान सुनील रमेश, ललित मीणा व डी वेंकटेशवर राव ने एक-एक सफलता हासिल की। जवाब में टीम इंडिया ने डी वेंकटेशवर राव (33 गेंद पर 50 रन) के अर्धशतक की मदद से 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर जरूरी रन बना लिए। राव ने पारी में 10 चौके जड़े। रोहित शर्मा ने 25 गेंद पर 36, प्रकाश जयरमैया ने 25 गेंद पर 31, उप कप्तान दीपक मलिक ने 14 गेंद पर 29 और पिछले मैच में शतकवीर रहे लोकेश ने 11 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाए। बांग्लादेश के गेंदबाज मोहम्मद सलमान और हसन दो-दो विकेट झटके। जबकि जोबिर व रहमान को एक-एक विकेट हासिल किया।

Related posts

युवराज सिंह का खुलासा – कैसे सचिन तेंदुलकर का समर्थन करने के कारण उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी गंवानी पड़ी

Pradesh Samwad Team

मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ की अंतर जिला क्रास कंट्री बैतूल व अंतरजिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता सिंगरौली में

Pradesh Samwad Team

क्रिस केर्न्स ने कभी 3.2 कैरेट डायमंड रिंग से गर्लफ्रेंड को किया था प्रपोज, जानिए फिर कैसे बदहाली को हुए मजबूर

Pradesh Samwad Team