Pradesh Samwad
खेल

भारत ने मैच हारा लेकिन दिल जीता, पीएम मोदी ने देखा हॉकी सेमीफाइनल का पल-पल का मुकाबला

ओलिंपिक में भारत और बेल्जियम के बीच हॉकी सेमीफाइनल का मुकाबला अंतिम दौर में है। हर भारतीय की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मैच पर नजर गढ़ाए हैं। उन्होंने भारतीय हॉकी टीम पर गर्व जताया। फिलहाल मैच में भारत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। बेल्जियम 4-2 से आगे है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं तोक्यो ओलिंपिक का भारत बनाम बेल्जियम हॉकी मेंस सेमीफाइनल देख रहा हूं। मुझे हमारी टीम और उसके कौशल पर गर्व है। उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं!’
अंतिम दौर का मुकाबला : पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में भारत और बेल्जियम के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बेल्जियम के खिलाफ शानदार शुरुआत की और शुरुआती 8 मिनट में बेल्जियम के खिलाफ दो गोल किए।
पहले क्वार्टर में भारत ने 2-1 से बेल्जियम पर बढ़त बनाई जबकि दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम ने 12वें मिनट पर गोल दाग कर 2-2 की बराबरी हासिल की। तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका जबकि चौथे क्वार्टर में बेल्जियम ने 2 गोल दागकर भारत से 4-2 से बढ़त बना ली।
49 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा था भारत : इससे पहले रविवार के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर इतिहास बनाया था और 49 साल ओलिंपिक हॉकी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। उसने लगातार चार मुकाबले जीतकर अंतिम चार में जगह बनाई है।

Related posts

साद अंसारी वन डे क्रिकेट प्रतियोगिता : रिचित चौहान के दोहरे प्रदर्शन ओर यमन की नाबाद अर्धशतकीय पारी से एन सी सी सी क्लब ने अकीरा क्लब को 3 विकेट से हराया।

Pradesh Samwad Team

वुमन टी20 चैलेंजर्स में महाराष्ट्र की 23 साल की गेंदबाज का एक्शन देख घूमा फैंस का सिर

Pradesh Samwad Team

अखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment