20.5 C
Madhya Pradesh
December 6, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

भारतीय मीडिया की बड़ाई से अमेरिकी पत्रकारों को लगी मिर्ची, बाइडेन के बयान पर वाइट हाउस की आई सफाई

इस बात को लेकर अमेरिकी मीडिया के तीखे तेवर को शांत करने के लिए वाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी सामने आईं। उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन के बयान का बचाव करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने (बाइडन) जो कहा वो यह है कि अमेरिकी पत्रकार हमेशा टू द पाइंट नहीं होते हैं। अब, मुझे पता है कि यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे कोई यहां सुनना चाहता है। लेकिन, मुझे लगता है कि वो जो संदेश दे रहे थे, आप जानते हैं।
बाइडन के बयान का ‘मतलब’ समझाने की कोशिश की : साकी ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि वो जो संदेश दे रहे थे, आप जानते हैं। आज, वो शायद कोविड टीकों के बारे में बात करना चाहते हैं, कुछ सवाल इसी को लेकर थे। वो शायद जिन मुद्दों पर सवाल देखना चाहते थे वैसे सवाल अमेरिकी मीडिया की तरफ से नहीं आए।
वाइट हाउस ब्रीफिंग के दौरान उठा मुद्दा : वाइट हाउस ब्रीफिंग के दौरान एक अमेरिकी रिपोर्टर ने भारतीय और अमेरिकी मीडिया की तुलना पर सवाल किया। उसने कहा कि रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स की रिपोर्ट में प्रेस की स्वतंत्रता के लिए भारतीय मीडिया का दुनिया में 142 वें स्थान है। ऐसे में जो बाइडन भारतीय मीडिया की तुलना में अमेरिकी मीडिया के बारे में ऐसा कैसे कह सकते हैं?
बाइडन ने भारतीय मीडिया के बारे में क्या कहा था? : जो बाइडन ने कहा था कि मुझे लगता है कि वे इन बातों को प्रेस के माध्यम से पेश करने जा रहे हैं। भारतीय प्रेस का व्यवहार अमेरिकी प्रेस से कहीं बेहतर है… और मुझे लगता है, आपकी अनुमति से, हमें प्रश्नों का उत्तर नहीं देना चाहिए क्योंकि वे मुद्दे पर कोई प्रश्न नहीं पूछेंगे।

Related posts

रूस की अदालत ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगाई पाबंदी, तुरंत लागू करने का दिया आदेश

Pradesh Samwad Team

‘हाउ टू मर्डर योर हसबैंड’ नाम से लिखी किताब

Pradesh Samwad Team

पंजशीर पर कब्जे के लिए बढ़े सैकड़ों तालिबान लड़ाके, ‘विद्रोही’ अहमद मसूद की सेना भी जंग को तैयार

Pradesh Samwad Team