30.6 C
Madhya Pradesh
March 25, 2025
Pradesh Samwad
खेल

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Tokyo Olympics: भारतीय महिला हाॅकी टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया. टीम सेमीफाइनल में अब 4 अगस्त को अर्जेंटीना से भिड़ेगी.
टोक्यो. भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रच दिया है. टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया. महिला टीम सिर्फ तीसरी बार ओलंपिक में उतर रही है. 2016 रियाे ओलंपिक में टीम 12 वें नंबर पर रही थी. इसके अलावा 1980 में टीम चौथे नंबर पर रही थी. हालांकि उस समय सेमीफाइनल के मुकाबले नहीं थे. पूल मैचों के प्रदर्शन के आधार पर टॉप-3 टीमें तय हुई थीं. इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल की उम्मीद बरकरार रखी है.
मैच में भारतीय महिला टीम ने अच्छी शुरुआत की. हालांकि पहले क्वार्टर में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं. 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गुरजीत कौर ने गोल करके भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. हाफ टाइम तक स्कोर यही रहा. तीसरे क्वार्टर में भी कोई गोल नहीं हुआ और भारतीय टीम 1-0 से आगे रही. चौथे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जोरदार हमले किए और लगातार दो कॉर्नर भी हासिल किए. उसे मैच में कुल 9 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह इस पर गोल नहीं कर सकी. भारतीय टीम को सिर्फ एक कॉर्नर मिला और उसने इस पर गोल करके जीत पक्की की.

Related posts

रांची झारखंड में चल रहि (अंडर -15) राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन बालिका वर्ग मैं मध्य प्रदेश की बालिका पहलवानों ने 3 पदक जीते

Pradesh Samwad Team

कोहली मामले में जल्दबाजी के मूड में नहीं BCCI, गांगुली और शाह नहीं करेंगे कोहली से बात

Pradesh Samwad Team

अय्यर-रहाणे और विहारी में से कोई एक ही खेलेगा, क्या पांच बोलर्स के साथ उतरेगा भारत?

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment