23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

भाभा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन

भाभा विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेष विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के सौजन्य से ऑनलाईन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के सीईओ श्री प्रसाद पिल्लई के भाषण से हुआ। उन्होने अपने संबोधन में विज्ञान से होने वाले लाभो के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिये समस्त छात्रों को संबोधित किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. श्याम पाटकर ने सभी वक्ताओं का परिचय करवाया। मुख्य वक्ता डॉ एस के विजय (विभागाध्यक्ष भौतिक शास्त्र, एमएलबी कॉलेज, भोपाल) ने चन्द्रशेखर लिमीट, थ्योरी ऑफ रेलेटिविटी, एस्ट्रानॉमी, सोलर रेडियशन, ब्लेक होल, तारा बनने की विधि, न्यूटॉन जैसे गुण विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ. अभिलाष ठाकुर (टेक्निकल एडवाइजर, अहमदाबाद) ने विज्ञान का दैनिक जीवन में उपयोग और महत्व, जनसूती में प्रचलित लोक कथाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। डॉ. भास्कर चौरसिया (प्रो. गुरू घासिदास विश्वविद्यालय, विलासपुर) नैनो तकनीकी पर जोर दिया। कार्यक्रम का आभार प्रर्दशन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन डॉ. अशोक झाला ने किया। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन प्रो. अमृता पहाडिया ने किया।

Related posts

मोईन अली ने बोल्ट को लगाई एक ओवर में 6 ब्राऊंड्रीज

Pradesh Samwad Team

52 वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता
रोमांचक मैच में सतना BCCA ने भोपाल संभाग को 3 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई, 52वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का सातवा और पूल A का सेमीफाइनल मैच

Pradesh Samwad Team

पंजाब प्लेऑफ की रेस में बरकरार, बेंगलुरु को 54 रन से हराया

Pradesh Samwad Team