भाभा विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेष विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के सौजन्य से ऑनलाईन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के सीईओ श्री प्रसाद पिल्लई के भाषण से हुआ। उन्होने अपने संबोधन में विज्ञान से होने वाले लाभो के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिये समस्त छात्रों को संबोधित किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. श्याम पाटकर ने सभी वक्ताओं का परिचय करवाया। मुख्य वक्ता डॉ एस के विजय (विभागाध्यक्ष भौतिक शास्त्र, एमएलबी कॉलेज, भोपाल) ने चन्द्रशेखर लिमीट, थ्योरी ऑफ रेलेटिविटी, एस्ट्रानॉमी, सोलर रेडियशन, ब्लेक होल, तारा बनने की विधि, न्यूटॉन जैसे गुण विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ. अभिलाष ठाकुर (टेक्निकल एडवाइजर, अहमदाबाद) ने विज्ञान का दैनिक जीवन में उपयोग और महत्व, जनसूती में प्रचलित लोक कथाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। डॉ. भास्कर चौरसिया (प्रो. गुरू घासिदास विश्वविद्यालय, विलासपुर) नैनो तकनीकी पर जोर दिया। कार्यक्रम का आभार प्रर्दशन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन डॉ. अशोक झाला ने किया। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन प्रो. अमृता पहाडिया ने किया।