16.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

बॉयज अंडर- 15 एम एम जगदाले ट्रॉफ़ी फाइनल मैच ( चार दिवसीय मैच) चंम्बल संभाग v/s इंदौर संभाग, चम्बल संभाग ने तीसरी बार प्रतियोगिता जीती

स्पोर्ट्स एज 14 जून | बॉयज अंडर- 15 एम एम जगदाले ट्रॉफ़ी फाइनल मैच ( चार दिवसीय मैच ) में चंम्बल के कप्तान स्पर्श धाकड़ ने टॉस जीता और पहले बेटिंग करने फैसला लिया । चम्बल ने मनल चौहान के शानदार दोहरे शतक 283 रनों की मदद से पहली पारी में 446 रनों के स्कोर खड़ा किया अभय बलुआ ने 65 रन स्पर्श भारद्वाज ने 25 रन और प्रिंस यादव ने 23 रनों का योगदान दिया । इंदौर की पहली पारी 62 ओवरों में 155 रनों पर समाप्त हुई औऱ चम्बल को पहली पारी में 291 रनों की बढ़त मिली। मनल चौहान ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए इंडोर की पहली पारी में 6 विकेट लिए शिवांक पराशर ने 3 और सौरभ कुशवाह ने 1 विकेट लिया। चम्बल की दूसरी पारी 127 रनों पर समाप्त हुई और चम्बल ने इंदौर को 419 रनों के लक्ष्य दिया । इंदौर की दूसरी पारी 210 रनों पर समाप्त हुई । चम्बल के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी जारी रखी और पहली पारी में भी धमाल मचाने वाले मनल चौहान ने इस पारी में भी फिर से 5 विकेट लिए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। शिवांक पारासर ने भी 5 विकेट लिए। चम्बल संभाग ने इंदौर को 208 रनों से हराकर एम एम जगदाले ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्जा किया। इस जीत पर चम्बल डिवीजन के अध्यक्ष श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवम कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रशांत मेहता जी एवम सचिव जनाब तस्लीम खान जी ने पूरी टीम के साथ कोच संदीप परिहार, दीपक बरेठा एवं शिवराज गुर्जर को बधाई दी
इस अवसर पर सह सचिव हरिओम बांदिल जी ( चेयरमैन अंडर-15 ) एवं सह सचिव अशोक यादव जी समेत सभी जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों ने टीम को बधाई दी।

Related posts

शेफाली ने गंवाया शीर्ष स्थान, मंधाना तीसरे स्थान पर कायम

Pradesh Samwad Team

French Open 2022: कैरोलिन-क्रिस्टिना ने दूसरी बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

Pradesh Samwad Team

सारांश ट्राफी के पहले मैच में DGP 11 ने मोटिव ट्रेंडिंग कंपनी को 7 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team