14 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
खेल

बालिका सुपर इवेंट का खिताब मध्यप्रदेश को – 12वीं जूनियर नेशनल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता

भोपाल। 12वीं जूनियर नेशनल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ने खिताबी जीत के साथ शुरुआत की। प्रतियोगिता का आयोजन एलएनसीटी यूनिवर्सिटी कोलार रोड एवं एलएनसीटी कॉलेज कलचुरी नगर रायसेन रोड भोपाल में किया जा रहा हैं। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदीप पाटीदार मंडल अध्यक्ष भाजपा, डॉ. अनुपम चौकसे अध्यक्ष मध्यप्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ, ईश्वर सिंह आर्य फाउंडर ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में खेले गए मुकाबले में छत्तीसगढ़ की रिमझिम ने मध्यप्रदेश की पूर्णिमा वर्मा को 15-11, 15-7 से हराकर प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कांस्य पदक उत्तर प्रदेश व राजस्थान ने जीता। वहीं, सुपर इवेंट बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश ने केरल को 15-13, 15-12 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। बालक डबल्स मुकाबले में मध्यप्रदेश ने हरियाणा को 15-11, 15-8 से, छत्तीसगढ़ ने राजस्थान को 15-7, 15-13 से हराकर प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश किया। बालक ट्रिपल मुकाबले में हरियाणा ने बिहार को 15-12 , 15-13 से, उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 15-6, 15-8 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मिक्स डबल में हिमाचल प्रदेश ने केरल को 15-12 , 15-11 से, राजस्थान ने बिहार को 15-9, 15-12 से हराया।मध्यप्रदेश ड्रॉप रोबॉल के सचिव पंकज जैन ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 12 राज्यों के लगभग 200 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना , बिहार , केरल, उत्तर प्रदेश , हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड इत्यादि टीम शामिल है।

Related posts

25वाँ राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2022 में युवाओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति लोकनृत्य में सागर संभाग और लोकगीत में जबलपुर संभाग के युवा प्रथम स्थान पर रहें

Pradesh Samwad Team

राजपति मिश्रा स्मृति ऑल इंडिया ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट-2022

Pradesh Samwad Team

आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने, इस तारीख को लगेगी बोली

Pradesh Samwad Team