16.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

फेथ समर शील्ड क्रिकेट सीरीज टीम इंदौर बनी चेम्पियन

आज इंदौर वॉर फेथ चैलेंजर्स के मध्य खिताबी मुकाबला खेला गया। जिसमें इंदौर ने खिताबी मुकाबले में फेथ चैलेंजर्स को 31 रनों से हराकर फेथ समर शील्ड प्रतियोगिता जीत ली। इंदौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 283 रन बनाए। तन्मय पाटकी ने 84 रन बनाए, ईशान भाटी ने 78 रन बनाए। प्रनकेश राय ने 4 विकेट लिए। मयंक अवस्थी ने 3 विकेट। फेथ चैलेंजर्स की टीम 45.4 ओवर में 252 रन पर आउट हो गई। प्रारब्ध ने 49 रन , युवराज तोमर ने 47 रन ,अर्जुन रिछारिया ने 43 और अनिकेत ने 39 रन बनाए। ऋतिक टाडा 3 विकेट अथर्व और आशीष ने दो दो विकेट लिए। तन्मय पाटकी को मैन ऑफ द फाइनल चुना गया। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में फेथ टाइटंस ने 184 रन से जीत दर्ज की। फेथ टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 315 रन का स्कोर बनाया। वरुण तिवारी ने 117 रन बनाए, आदित्य गर्ग ने नाबाद 113 रन बनाए। साहिल सिंह (कप्तान) ने 50 रन बनाए।वही जवाबी पारी खेलने उतरी सूरत की टीम 23 ओवर में 132 रन पर ऑलआउट हो गई। वासु डी अल्वा ने 6 और आदित्य गर्ग ने 2 विकेट लिए।पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री ध्रुव नारायण सिंह (अध्यक्ष बीडीसीए) उपस्थित थे। इस अवसर पर फेथ क्रिकेट क्लब के एमडी राघवेंद्र सिंह तोमर, बीडीसीए के सचिव रजत मोहन वर्मा, कोषाध्यक्ष सीएस धाकड़, संयुक्त सचिव शांति जैन और आदित्य सिंह भी मौजूद थे।

Related posts

मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में प्लांट टैक्सोनॉमी विषय पर राष्ट्रीय कार्यषाला पौध रोपण के साथ पादप वर्गीकरण की जानकारी भी जरूरी – डॉ. मोहन यादव

Pradesh Samwad Team

राजस्थान में आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने 132 रनों के विशाल स्कोर से जीता

Pradesh Samwad Team

सेंट माइकल समर लीग इण्टर हाऊस प्रतियोगिता : रेड हाउस का विजयी आगाज

Pradesh Samwad Team