20.5 C
Madhya Pradesh
December 6, 2024
Pradesh Samwad
खेल

फिर मैक्सवेल ने मचाई तबाही, बैंगलोर ने राजस्थान पर दर्ज की 7 विकेट से रॉयल जीत


युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद की स्पिन जोड़ी के दमदार प्रदर्शन से शानदार वापसी करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने ग्लेन मैक्सवेल की नाबाद अर्धशतकीय पारी से बुधवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 17 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की। आरसीबी के सामने 150 रन का लक्ष्य था और उसने 17.1 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। मैक्सवेल ने 30 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए।
उन्होंने श्रीकर भरत (35 गेंदों पर 44 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। रॉयल्स ने 11 ओवर में 100 रन बना दिए थे लेकिन अंतिम नौ ओवरों में वह केवल 49 रन ही बना सका और इस बीच उसने आठ विकेट गंवाए और उसकी टीम आखिर में नौ विकेट पर 149 रन तक ही पहुंच पायी। एविन लुईस (37 गेंदों पर 58 रन, पांच चौके, तीन छक्के) और यशस्वी जायसवाल (22 गेंदों पर 31 रन) ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़कर रॉयल्स को अच्छी शुरुआत दिलायी थी। चहल ने चार ओवर में 18 रन देकर दो जबकि शाहबाज ने दो ओवर में 10 रन देकर दो विकेट लिए।
बैंगलोर का फायदा, राजस्थान रॉयल्स की राह हुई मुश्किल : पिछले मैच में हैटट्रिक लेने वाले हर्षल पटेल (34 रन देकर तीन) आखिरी ओवर में फिर से यह कमाल दिखाने के करीब पहुंचे थे। आरसीबी की यह 11 मैचों में सातवीं जीत है जिससे उसके 14 अंक हो गए हैं। वह तीसरे स्थान पर बना हुआ है। रॉयल्स को 11वें मैच में सातवीं हार का सामना करना पड़ा। वह आठ अंक साथ सातवें स्थान पर है और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गयी है।
कोहली ने की दमदार शुरुआत : कप्तान विराट कोहली (20 गेंदों पर 25) और देवदत्त पडिक्कल (17 गेंदों पर 22) ने शुरू में चौकों की झड़ी लगा दी, लेकिन ए दोनों अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। कोहली ने अपने चारों चौके पहले दो ओवर में लगा दिए थे। वह सातवें ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौटे लेकिन आखिरी 10 गेंदों पर केवल सात रन बना पाए। पडिक्कल आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। वह जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए। मुस्तफिजुर रहमान (20 रन देकर दो) ने उन्हें बोल्ड किया। पडिक्कल ने चार चौके लगाए।
भारत-मैक्सवेल की दमदार पारी : लक्ष्य छोटा था और इसलिए भरत और मैक्सवेल ने सहजता से बल्लेबाजी की। भरत ने 13वें ओवर में क्रिस मौरिस पर डीप स्क्वायर लेग पर पारी का पहला छक्का लगाकर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन वह अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और फाइन लेग पर आसान कैच देकर पवेलियन लौटे। मैक्सवेल ने मौरिस पर पहले छक्का और फिर तीन चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि एबी डिविलियर्स (नाबाद चार) ने विजयी चौका लगाया। मौरिस महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 50 रन दिए।
राजस्थान की पारी का रोमांच : इससे पहले टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे रॉयल्स का पावरप्ले के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रन था। इनमें से 44 रन उसने केवल तीन ओवरों में बनाए। जायसवाल ने तीसरे ओवर में गेंद थामने वाले मैक्सवेल का छक्के से स्वागत किया। लुईस ने अगले ओवर में छोर बदलकर गेंदबाजी करने के लिए उतरे जार्ज गार्टन पर दो छक्के और एक चौका और पटेल पर मिड ऑन पर छक्का जड़कर पांचवें ओवर में रॉयल्स का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।

Related posts

47वां अखिल भारतीय त्यागमुर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 :वर्षाबाधित मैच में अम्बिका एस्टर्डम क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में

Pradesh Samwad Team

एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन

Pradesh Samwad Team

आंद्रे रसल की आतिशी पारी, मात्र इतने गेंद में जड़ दिया अर्धशतक

Pradesh Samwad Team