23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

प्रथम स्व.सैयद शकील मोहम्मद स्मृति टी 20 इण्टर क्लब क्रिकेट प्रतियोगता : रोमांचक मुकाबले में अरेरा क्रिकेट अकादमी ने सेन्ट माइकल ग्रीन को 1 रन से हराया वही सेन्ट माइकल रेड की एस अकादमी पर धमाकेदार जीत

भोपाल, स्थानीय बाबे अली क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रही सैयद शकील मोहम्मद T20 लीग प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गए पहला मैच सेंट माइकल रेड एवं एस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें सेंट माइकल रेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 240 का लक्ष्य रखा इसमें संजोग सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 छक्कों की मदद से 94 रन बनाए वही सलमान बेग ने 43 तथा अरबाज कुरैशी ने 28 रनों का योगदान दिया जवाबी पारी खेलते हुए एस अकादमी 157 रन ही बना पाई ज़ीशान, उस्मान अरबाज ने दो-दो विकेट प्राप्त किए इस मैच का मेन ऑफ द मैच संजोग को दिया गया ।आज का दूसरा मैच सेंट माइकल ग्रीन एवं अरेरा अकादमी के मध्य खेला गया जिसमें अरेरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए जिसमें अश्विन दास ने 41 अध्ययन ने 39 रन प्रभांशु ने 27 रन बनाए जवाबी पारी खेलते हुए सेंट माइकल ग्रीन 172 रन बना पाई दौलत ने ताबड़तोड़ 62 रन तथा ओजस शुक्ला ने 48 रन तथा अंबर ने 34 रनों का योगदान दिया प्रभांशु ने 2 विकेट प्राप्त किए ।प्रभांशु मेन ऑफ द मैच रहे। आज का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार वितरण श्री असमत सिद्दीकी जी एवं सीनियर क्रिकेटर श्री शैलेश शुक्ला जी द्वारा दिया गया इस अवसर पर सेंट माइकल क्रिकेट एकेडमी के ओनर एवं सचिव सैयद अबान शकील एवं सैयद अयान शकील उपस्थित थे कल के मैच पहला मैच सेंट माइकल रेड वर्सेस vs एकेडमी दूसरा मैच अरेरा क्लब वर्सेस लायन क्लब।

Related posts

76 th राष्ट्रीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता
आर्यन एस गणेश और अद्वैत पागे को कांस्य पदक

Pradesh Samwad Team

डॉ.शफकत मोहम्मद खान अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता
भोपाल, नर्मदापुरम और ग्वालियर ने अपने अपने मैच जीते

Pradesh Samwad Team

32वीं कयाकिंग एवं केनोइंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता संम्पन्न। मध्य प्रदेश अकादमी ओवर ऑल चैम्पियन तथा जिला भोपाल रनर अप रही।

Pradesh Samwad Team