Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

पुलिस महकमे में शिवराज सरकार ने की बड़ी सर्जरी, 10 जिलों के एसपी समेत 34 आईपीएस का तबादला

पुलिस महकमे भी शिवराज सरकार (Shivraj Government News) ने बड़ी सर्जरी की है। 34 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। आईएएस के तबादले के बाद आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची देर रात जारी की गई है। कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए 10 जिलों के एसपी बदले गए हैं। इसके साथ ही कई जोन के एडीजी बदल दिए गए हैं। कुछ अधिकारियों को फील्ड से मुख्यालय में तैनाती दी गई है।
वहीं, आईपीएस अधिकारी नवनीत भसीन रीवा के नए एसपी बने हैं। मोनिका शुक्ला को विदिशा का एसपी बनाया गया है। इसके साथ ही सुनील जैन को कटनी का एसपी बनाया गया है। मंदसौर के नए एसपी सुनील कुमार पांडेय बने हैं। सुनील कुमार जैन कटनी के एसपी बने हैं। टीके विद्यार्थी निवाड़ी के एसपी बने हैं। निमिष अग्रवाल पीटीएस इंदौर के एसपी बने हैं। मनोज कुमार सिंह अलीराजपुर के नए एसपी बने हैं। मयंक अवस्थी सीहोर के एसपी बने हैं। विनायक वर्मा जबलपुर में रेल एसपी बने हैं। वहीं, दीपक कुमार शुक्ला को बड़वानी एसपी बनाया गया है। गुरूकरण सिंह से होशंगाबाद के नए एसपी बने हैं। विकास कुमार सहवाल रायसेन के एसपी बने हैं।
वहीं, पवन कुमार जैन को होमगार्ड का डीजी बनाया गया है। डीसी सागर शहडोल जोन के एडीजी बने हैं। आशुतोष राय, एडीजी बालाघाट जोन बने हैं। के पी वेंकटेश्वर राव, रीवा जोन के एडीजी बने हैं। योगेश देशमुख को एडीजी, साइबर सेल, भोपाल मुख्यालय बनाया गया है। संतोष जैन को उज्जैन जोन का आईजी बनाया गया है।
गौरतलब है कि लंबे अर्से बाद पुलिस महकमे में इतनी बड़ी संख्या में अफसरों के तबादले हुए हैं। बीते एक सप्ताह से तबादलों को लेकर प्रदेश में हलचल बढ़ गई थी। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि 28 अगस्त को प्रशासनिक सर्जरी की सूची प्रदेश सरकार जारी कर देगी। मगर शनिवार की रात आईपीएस अधिकारियों की सूची जारी हुई है।

Related posts

राखी पर शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों को दिया गिफ्ट, कॉलेज में दाखिले के साथ ही मिलेंगे 20 हजार रुपये

Pradesh Samwad Team

नरेला विधानसभा के ऐशबाग में फर्जी वोटिंग का मामला

प्रधानमंत्री मोदी ने किया आधुनिक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment