15.2 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

पिच बनाने के लिए भारत से मदद मांगेगा पाकिस्तान

हार की कगार पर खड़ी पाकिस्तान टीम को मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने अपनी शानदार शतकीय पारी से बचाया और मैच ड्रॉ करवाया। तीन मैच की सीरीज अब भी 0-0 की बराबरी पर खड़ी है। शुरुआती दो टेस्ट में कुल 8 शतक लगे हैं।
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया : कराची: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए तैयार की गई पिचों को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सोमवार से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की तैयारियों पर नजर रखने के लिए आईसीसी अकादमी के पूर्व मुख्य क्यूरेटर टोबी लम्सडेन से मदद मांगी है।
पहले दो टेस्ट मैचों में कुल आठ शतक लगे जिनमें से छह शतक पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने लगाए। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दो शतक कराची में लगाए। दोनों मैच में 2300 से अधिक रन बने। रावलपिंडी में पहले टेस्ट में केवल 14 विकेट गिरे जबकि कराची में दूसरे मैच में 28 विकेट गिरे।
पीसीबी ने पुष्टि की है कि लम्सडेन 10 दिन के लिए लाहौर पहुंच गए हैं और वह तीसरे टेस्ट मैच के लिए पिच तैयार करने में स्थानीय क्यूरेटरों की मदद करेंगे। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने कहा कि पीसीबी को स्पिनरों की मददगार पिच तैयार करने के लिए भारतीय क्यूरेटरों की मदद लेनी चाहिए।
आकिब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘कहीं जाने की जरूरत नहीं। मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई आदि के क्यूरेटरों से पता करें कि वे टर्न लेने वाली पिच कैसे तैयार करते हैं जिन पर भारतीय स्पिनर हावी रहते हैं। मुझे हैरानी है कि अब तक पाकिस्तान टर्न लेने वाली पिच तैयार नहीं कर पाया. जिनसे हमारे स्पिनरों को मदद मिलती।’

Related posts

17 वी मास्टर्स नेशनल तैराकी चेम्पियनशिप मेंगलुरु में आयोजित

Pradesh Samwad Team

अंतर महाविद्यालय भोपाल जि़ला स्तरीय महिला – पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता 15 दिसंबर 2021 को अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल भोइपुरा भोपाल में

Pradesh Samwad Team

फेथ समर शील्ड क्रिकेट सीरीज आज से

Pradesh Samwad Team