Pradesh Samwad
देश विदेश

पाकिस्तान: पूर्व PM नवाज शरीफ के नाती ने लंदन में रचाई शादी, मां-बाप नहीं हुए शामिल

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती और पाकिस्तान मुस्लिम लीग की उपाध्यक्ष मरयम नवाज के बेटे जुनैद सफदर ने रविवार को लंदन में शादी कर ली। पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर उनके शादी समारोह की तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं। शादी चर्चा में इसलिए भी रही क्योंकि मरयम या उनके पति कैप्टन मुहम्मद सफदर अवान इसमें शामिल नहीं हुए।
नाइट्सब्रिज के हाइड पार्क कॉर्नर के एक 5 स्टार होटल में उनके बेटे की शादी हुई है। डॉन अखबार के मुताबिक मरयम ने पहले कहा था कि वह सरकार से अपील नहीं करेंगी कि उन्हें समारोह में शामिल होने के लिए लंदन जाने की इजाजत दी जाए। उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें जरूर शेयर कीं और कपल के लिए दुआएं मांगी।
सब्यसाची ने डिजाइन किया लहंगा : शादी में पूर्व PM नवाज और पूर्व वित्त मंत्र इशक डार शामिल हुए। मरयम और सफदर दोनों लाहौर में हैं और वीडियो कॉल पर ही शादी की रस्में देखते रहे। डॉन के मुताबिक दुल्हन का लहंगा भारतीय डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ था। वहीं, नवाज के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कथित पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता वेन्यू के बाहर मौजूद रहे।
PML-N के कार्यकर्ताओं ने उन्हें वहां से जाने को तैयार किया। हालांकि, विरोध प्रदर्शन का असर शादी समारोह पर नहीं पड़ा। मरयम और सफदर के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस पाकिस्तान में चल रहा है। इसलिए वे देश छोड़कर लंदन बेटे की शादी में शामिल होने नहीं जा सके।

Related posts

पीएम मोदी ने एंजेला मर्केल से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

Pradesh Samwad Team

बाइडेन ने समलैंगिक भारतीय-अमेरिकी को दिया प्रमोशन, वाइट हाउस में सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी

Pradesh Samwad Team

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment