16.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के सामने ये 3 बड़े सवाल, किसे देंगे मौका और किसका कटेगा पत्ता


दो वॉर्म अप मैचों में धमाकेदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान (IND vs PAK T20 World Cup) के खिलाफ मुकाबले को तैयार है। इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैचों में उन सभी 15 खिलाड़ियों को आजमाया गया जो वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ‘ब्लॉकबस्टर’ मुकाबले में उतरने से पहले प्रैक्टिस मैचों में जीत टीम इंडिया के लिए टॉनिक का काम कर करेगी। जीत से खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं।
इन खिलाड़ियों को लेकर माथापच्ची : इन सबके बावजूद भारत के लिए प्लेइंग इलेवन को चुनना सबसे बड़ा सिरदर्द बन गया है। भारतीय टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan) व हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) में से किसे एकादश में मौका दे, इसको लेकर माथापच्ची हो रही है।
भारतीय टीम के टॉप के 3 बल्लेबाजों की जगह पक्की है। यानी ओपनिंग में केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उतरेंगे वहीं नंबर तीन पर खुद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आएंगे। नंबर चार पर किसे उतारा जाए, यह अब भी पहेली बनी हुई है।
चौथे नंबर पर सूर्यकुमार या ईशान किशन? : सूर्यकुमार यादव नंबर चार के लिए बेहतरीन कैंडिडेट हैं लेकिन आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में उनका बल्ला खामोश रहा। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए सूर्यकुमार ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया।
हालांकि युवा विकेटकीपर ईशान किशन ने मुंबई की ओर से खेलते हुए आखिरी के कुछ मुकाबलों में बेहतरीन पारी खेल जरूर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। विराट कोहली के लिए इन दो बल्लेबाजों में से किसी एक को चुनना मुश्किल चुनौती है।
यहां तक की अगर बैकअप ओपनर की तौर पर देखा जाए तो ईशान ने लगातार तीन हाफ सेंचुरी जड़ी है। वह नंबर चार की रेस में सूर्यकुमार से आगे दिखाई देते हैं। इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंडया और शार्दुल ठाकुर की जगह को लेकर भी डिबेट है। स्पिन कॉम्बिनेशन भी भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
रोहित-राहुल करेंगे ओपनिंग : यदि सबकुछ ठीक रहा तो टी20 विश्व कप 2021 में केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ओपनिंग करती हुई दिखाई देगी। ओपनिंग में इन दो खिलाड़ियों की जगह सुरक्षित है। नंबर तीन पर विराट कोहली ने खुद उतरने की पुष्टि की है।
नंबर चार पर ईशान किशन और सूर्यकुमार में प्रतिस्पर्धा है। पांचवें नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत उतरेंगे। पंत दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल 2021 में तीसरे और चौथे नंबर पर भी बल्लेबाजी के लिए उतरे।

Related posts

श्रीलंका की पहली पारी 397 रन पर खत्म, मैथ्यूज दोहरे शतक से चूके

Pradesh Samwad Team

हॉकी फीडर सेंटर मंडीदीप के लिए चयन ट्रायल 28 मई को

Pradesh Samwad Team

जिला खेल अधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला हुईं प्रारम्भ पहले दिन जिला खेल अधिकारी शिवपुरी रीवा रायसेन और खरगोन ने दिया अपने अपने ज़िलों का प्रेजेंटेशन। इस अवसर पर सभी ने तात्या टोपे स्टेडियम तथा वाटर स्पोर्ट्स सेंटर की फील्ड विजिट की और संचालक खेल रविकुमार गुप्ता ने सभी कोकार्य करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

Pradesh Samwad Team