17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

पाकिस्तानी सरकार ने इजराइल की यात्रा को लेकर विरोध झेल रहे टीवी एंकर को बर्खास्त किया

पाकिस्तान सरकार ने सरकारी टेलीविजन चैनल से जुड़े एक एंकर को इजराइल की यात्रा करने और इजराइली राष्ट्रपति इसाक हरजोग से मुलाकात करने को लेकर भारी विरोध के बाद सोमवार को उन्हें बर्खास्त कर दिया। एंकर उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिसने इजराइल की यात्रा की थी। हालांकि, यह यात्रा आधिकारिक नहीं थी लेकिन कई कट्टरपंथी नेताओं और दक्षिणपंथी समूहों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि पाकिस्तान टेलीविजन कॉरपोरेशन (पीटीवी) के एंकर अहमद कुरैशी को बर्खास्त कर दिया गया है। वह इस महीने इजराइल की यात्रा करने वाले पाकिस्तानी-अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।
सरकारी टीवी चैनल ने मंत्री के हवाले से कहा, ‘‘पीटीवी एंकर को बर्खास्त कर दिया गया है। वह निजी तौर पर यात्रा पर गए थे।’’ पीटीवी ने मरियम का एक नीतिगत बयान भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि इजराइल के संबंध में पाकिस्तान की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Related posts

आरएसएस के स्थापना दिवस और विजयादशमी पर्व पर शस्त्रपूजन और पथसंचलन का आयोजन

Pradesh Samwad Team

फिलीपींस: पुलिस चीफ ने लंबे बालों पर डांटा तो गुस्साए जवान ने मार दी गोली

Pradesh Samwad Team

ब्रेकिंग :- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन