Pradesh Samwad
मनोरंजन

‘परेशानी तो तब से शुरू हुई जब घर में खराब बहू आई’ भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा पर फूटा गोविंदा की वाइफ सुनीता का गुस्सा


कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनके मामा-मामी गोविदा और सुनीता आहूजा के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 3 साल पुराने मामले ने आग तब पकड़ी जब गोविंदा और सुनीता कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे और इस दौरान कृष्णा शो से गायब रहे। भांजे कृष्णा का उस एपिसोड का हिस्सा ना बनने के बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता का पारा हाई हो गया था।
इसके बाद इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि उनके जीते जी कृष्णा और उनके परिवार के बीच का विवाद कभी शांत नहीं होगा और वो कभी दोबारा कृष्णा की शक्ल नहीं देखना चाहतीं।
सुनीता के ऐसा कहने के बाद कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह ने भी मामी को जमकर खरी खोटी सुनाई थी और यहां तक कह दिया था कि ये सुनीता कौन है ? बस फिर क्या दोनों ही परिवारों के बीच विवाद अब और बढ़ गया है।
वहीं अब कश्मीरा के बयान पर सुनीता ने प्रतिक्रिया दी है। सुनीता ने कहा है- ‘असल में तो घर में तनाव ही तबसे शुरू हुआ जब हम घर में एक खराब बहू को लेकर आए थे।’ अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा-‘एक मां की तरह प्यार देने के बावजूद ये लोग इतना बुरा बर्ताव कर रहे हैं।’
सुनीता आगे कहती हैं- ‘मेरे पास इन फालतू बातों के लिए समय नहीं है, मैं गोविंदा का काम देखती हूं और काफी बिजी रहती हूं। गोविंदा मुझे अक्सर मना भी करते हैं कि परिवार की बातें पब्लिक में ना आएं लेकिन कुछ लोग पब्लिसिटी के भूखे होते हैं और हर बार शुरुआत कृष्णा की तरफ से ही होती है। वो माफी मांगने को तैयार हैं, मैं कई बार पैच अप भी करने को तैयार हुई लेकिन हम हमेशा बुरी चीजें बर्दाश्त नहीं कर सकते,हमारा भी सेल्फ रिस्पेक्ट है।’
बता दें कि साल 2018 में कश्मीरा के एक कमेंट ‘कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं’ पर भी काफी हंगामा मचा था। सुनीता ने कश्मीरा के इस कमेंट को अपने पति गोविंदा का अपमान माना था।

Related posts

रंगभेद के खिलाफ कार्डी बी ने उठाया कदम, डोरमैन को लगाई फटकार

Pradesh Samwad Team

भेल दशहरा मैदान पर भोजपाल महोत्सव मेला

Pradesh Samwad Team

नहीं रही ग्रैमी पुरस्कार विनर नाओमी जुड, 76 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment