परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 चार दिवसीय में चंबल सम्भाग व जबलपुर सम्भाग के मध्य खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन जबलपुर सम्भाग ने चंबल सम्भाग को भोजनकाल से पहले एक पारी और 105 रनों से पराजित कर 07 अंक अर्जित किये। तीसरे दिन जबलपुर संभाग के तेज़ गेंदबाजो अजय मिश्रा,पारूष मंडल व राहुल शर्मा की घातक व सधी हुईं गेंदबाजी के सामने चंबल सम्भाग के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए 24 रनों से आगे खेलते हुए नाबाद बल्लेबाज विकास गौर 23 को पहली ही गेंद पर पारूष मंडल ने अजय मिश्रा के हाथों कैच कराया व अमन सोलंकी को अजय मिश्रा ने 05 रनों पर बोल्ड कर जीत का संकेत दिया चंबल सम्भाग मात्र 22.02 ओवरों में 102 रन ही बना सकी, जतिन राजपूत ने 32, तारिक ख़ान ने 14 रन बनाए । जबलपुर सम्भाग से अजय मिश्रा ने 5 विकेट, पारूष मंडल ने 3 विकेट, राहुल शर्मा ने 2 विकेट लिए । मैन ऑफ द मैच अजय मिश्रा व पारूष मंडल को एम पी अंडर 22 चयन समिति के सदस्य अनूप सबनीस जी द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। जबलपुर सम्भाग टीम अपने पूल में नर्मदापुरम संभाग को 266 रनों से व चंबल सम्भाग को पारी और 105 रनों से पराजित कर 13 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान पर है। वही नर्मदापुरम और सागर के मैच में नर्मदापुरम ने 2 विकेट पर 102 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 382 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिन का खेल खत्म होने तक सागर की टीम ने 1 विकेट खोकर 117 रन बना लिए थे। वही रीवा और शहडोल के मैच में रीवा की टीम ने 7 विकेट पर 167 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी रीम 194 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शहडोल को मैच जीतने के लिए 62 रनों का टारगेट मिला जिसे शहडोल ने 1 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इन तरह शहडोल ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। वही ग्वालियर में खेले जा रहे उज्जैन और भोपाल के मैच में उज्जैन ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट ओर 266 रन बना लिए थे। शांतनु 74 और ईशान अफरीदी 11 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है। कल मैच का अंतिम दिन है।भोपाल से प्रनकेश राय ने 3, और साद, युवराज और तनिष्क ने 1 1 विकेट लिया।