16.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

पदक विजेता मुक्केबाजों ने की खेल मंत्री से भेंट खेल मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने खिलाडिय़ों को दी बधाई


मध्यप्रदेश राज्य मार्शल आर्ट्स के अंतर्गत मुक्केबाजी अकादमी की जिज्ञासा राजपूत और रूचिर श्रीवास ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया। दोनों पदक विजेता खिलाडिय़ों ने आज खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया से तात्या टोपे स्टेडियम में मुलाकात की। खेल मंत्री ने दोनों खिलाडिय़ों को पदक जीतने पर बधाई दी है।
खेल मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे हैं। यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और खेल विभाग खेलों और खिलाडिय़ों को किसी भी तरह की कमी नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि खिलाडिय़ों को विश्व स्तरीय सुविधा मिले। हमने अपने खिलाडिय़ों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। ये पदक खिलाडिय़ों के अथक परिश्रम का नतीजा है। उनके कोच उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दे रहे हैं, उन्हें भी बहुत बधाई। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण श्री रवि कुमार गुप्ता और बाक्सिंग अकादमी के मुख्य कोच विश्वामित्र अवार्डी श्री रोशनलाल भी मौजूद रहे।
जिज्ञासा का प्रदर्शन
जिज्ञासा राजपूत ने हरियाणा के हिसार में खेली गई सीनियर महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया। चैंपियनशिप 21 से 27 अक्टूबर तक खेली गई। जिज्ञासा ने 75 से 81 कि.ग्रा. भारवर्ग में तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश की मुक्केबाजों को एकतरफा शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में आरएसपीबी की मुक्केबाज से करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जिज्ञासा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अब तक दो पदक जीते हैं।
रूचिर का प्रदर्शन
रूचिर श्रीवास ने पुरुषों की सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेते हुए कांस्य पदक अर्जित किया। यह चैंपियनशिप कर्नाटक के बिलेहरी में 15 से 21 सितंबर तक खेली गई। रूचिर ने छत्तीसगढ़, सिक्किम और राजस्थान के मुक्केबाजों को पराजित करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यहां हरियाणा के मुक्केबाज से करीबी अंतर से पराजित हुए। रूचिर ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अब तक तीन पदक जीते हैं।

बॉक्सिंग अकादमी की समीक्षा
खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने गुरुवार को तात्या टोपे स्टेडियम में बॉक्सिंग अकादमी की समीक्षा की। इस बैठक में अकादमी के मुख्य कोच रोशनलाल, सहायक कोच नेहा कश्यप, नितीश यादव और सिंगापुर से साइकोलॉजिस्ट सुश्री संजना किरण तथा पुणे से न्यूट्रिशियन सुश्री आराधना शर्मा भी इस बैठक में वर्चुअली शामिल हुई। कोच श्री रोशनलाल ने सभी टूर्नामेंट और खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण व उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। खेल मंत्री ने उनसे आगामी एशियन गेम्स की तैयारी की प्लानिंग के बारे में भी जानकारी हासिल की।

Related posts

टीम इंडिया ने दर्ज की सबसे बड़ी टेस्ट जीत, मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया

Pradesh Samwad Team

महाराजा यशवंतराव अंतर सम्भागीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

फेथ समर शील्ड क्रिकेट सीरीज

Pradesh Samwad Team