Pradesh Samwad
मनोरंजन

पक्‍की खबर! विकी कौशल और कटरीना कैफ की नहीं हुई सगाई, फैंस ने यूं दी मजेदार बधाई


बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कभी भी विकी कौशल (Vicky Kaushal) के साथ अपने रिलेशनशिप को कन्‍फर्म नहीं किया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके रोमांस की चर्चा लोगों के बीच होती रहती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों ने छोटी सी रोका सेरिमनी की और अब वे ऑफिशली इंगेज्‍ड हैं। हालांकि, इसमें सच्‍चाई नहीं है।
इससे पहले यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और इंटरनेट पर इसकी चर्चा शुरू हो गई। यूजर्स विकी और कैट की इंगेजमेंट की खबरों पर अपने रिऐक्‍शन्‍स शेयर करने लगे जो कि बेहद मजेदार हैं। सलमान खान के लिए सॉरी फील करने से लेकर अडवांस में बधाइयों तक, हर कोई बढ़-चढ़कर अपनी इमैजिनेशन का यूज करने लगा।

Related posts

रिचर्ड मैडेन: ‘द ईटरनल्स’ में 1000 साल पुरानी भूमिका निभाने की चुनौती पसंद आई

Pradesh Samwad Team

ओमिक्रॉन के कारण रद्द हुआ क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड समारोह

Pradesh Samwad Team

डेनियल क्रेग: बॉन्ड की भूमिका ने मुझे बदल दिया

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment