13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

नेशनल सेलेक्शन ट्रायल (पिस्टल/रायफल)-2022
} म. प्र. राज्य शूटिंग अकादमी के ओलम्पियन एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर सीनियर 10 मीटर रायफल में प्रथम स्थान पर रहे } जूनियर वर्ग में अकादमी के अविनाश यादव एवं मानसी कठैत, आशी चौकसे दूसरे स्थान पर रहे

गोरागांव स्थित म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी में 8 से 30 मार्च, 2022 तक नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम एवं द्वितीय रायफल एवं पिस्टल शूटिंग का सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। सेलेक्शन ट्रायल-2 के अंतर्गत आज 10 मीटर रायफल सीनियर मेन तथा जूनियर मेन तथा 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन वूमेन सीनियर एवं जूनियर वर्ग में फायनल मुकाबले खेले गए। मेन सीनियर में म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी के एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर एयरफोर्स के दीपक कुमार तथा तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के रूद्रांश पाटिल रहे। अकादमी के अविनाश यादव चौथे स्थान पर रहे। इसी तरह 10 मीटर जूनियर मेन इवेन्ट में आंध्र प्रदेश के उमा महेश पहले, म.प्र. शूटिंग अकादमी के अविनाश यादव दूसरे तथा तेलंगाना के धनुष श्रीकांत तीसरे स्थान पर रहे। 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन वूमेन सीनियर इवेन्ट में पंजाब की स्विफ्ट कौर पहले, म.प्र. शूटिंग अकादमी की आशी चौकसे दूसरे तथा तमिलनाडु की गायत्री एन. तीसरे स्थान पर रही। म.प्र. शूटिंग अकादमी की मानसी कठैत पांचवें तथा प्रसिद्ध महंत सातवें स्थान पर रही। 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन वूमेन जूनियर इवेन्ट में पंजाब की स्विफ्ट कौर पहले, म.प्र. शूटिंग अकादमी की मानसी कठैत दूसरे तथा पश्चिम बंगाल की सुरभि तीसरे स्थान पर रही। म.प्र. शूटिंग अकादमी की आशी चौकसे और नुपूर कुमावत क्रमशः चौथे तथा सातवें स्थान पर रही। इसी के साथ आज रायफल इवेन्ट मेें सेलेक्सन ट्रायल समाप्त हो गए। म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी अकादमी की मुख्य प्रशिक्षक सुश्री सुमा शिरूर, वैभव शर्मा और अपराजिता सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
19, 20 एवं 21 मार्च को खेले जाने वाले मुकाबले : 19 मार्च को ट्रायल-1 के अंतर्गत 25 मीटर स्टेण्डर्ड पिस्ट मेन एवं 50 मीटर पिस्टल जूनियर वूमेन तथा मेन्स के प्रारंभिक मुकाबले खेले जायेंगे। इसी तरह 20 मार्च को ट्रायल-1 के अंतर्गत 10 मीटर पिस्टल वूमेन के प्रारंभिक तथा 25 मीटर स्टेण्डर्ड पिस्टल मेन के प्रारंभिक मुकाबले खेले जायेंगे। स्टेज-2 के अंतर्गत 50 मीटर जूनियर वूमेन एवं मेन्स के प्रारंभिक मुकाबले खेले जायेंगे। 21 मार्च को ट्रायल-1 के अंतर्गत 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन में वूमेन सीनियर, जूनियर और यूथ के फायनल मुकाबले खेले जायेंगे।

Related posts

हार के बाद टीम इंडिया में बदलाव तय, इस पेसर की जगह अश्विन को मिल सकता है मौका

Pradesh Samwad Team

24 april

Pradesh Samwad Team

अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट

Pradesh Samwad Team