27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
मनोरंजन

नहीं रहे महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार, 74 साल की उम्र में निधन

नहीं रहे महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार, 74 साल की उम्र में निधन
बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया। प्रवीण कुमार 74 साल के थे। प्रवीण अपने विशाल कदकाठी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई। साढ़े 6 फीट लंबे अभिनेता और खिलाड़ी पंजाब के रहने वाले थे।
एक्टिंग में आने से पहले थे एथलीट : एक्टिंग में आने से पहले प्रवीण एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे। वह एशियाई खेलों में चार मेडल (2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य) जीत चुके थे। उन्होंने दो ओलंपिक खेलों (1968 मैक्सिको खेलों और 1972 म्यूनिख खेलों) में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह अर्जुन अवार्डी भी रहे। खेल के कारण ही प्रवीण कुमार को सीमा सुरक्षा बल ( BSF) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी मिली।
70 के दशक में मनोरंजन की दुनिया में रखा कदम : ट्रैक और फील्ड स्पोर्ट्स में सफल करियर के बाद, प्रवीण ने 70 के दशक के अंत में मनोरंज की दुनिया में कदम रखा। टाइम्स ऑफ इंडिया के को दिए एक इंटरव्यू में, प्रवीण ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म साइन करने को याद करते हुए था वह एक टूर्नामेंट के लिए कश्मीर में थे। उनकी पहली भूमिका रविकांत नागाइच के निर्देशन में बनी थी जिसमें उनका कोई डायलॉग नहीं था।

Related posts

एलेक बाल्डविन: मैंने ‘रस्ट’ के सेट पर बंदूक नहीं चलाई

Pradesh Samwad Team

‘राउडी राठौर 2’ पर शुरू हो चुका है काम, एक बार फिर सोनाक्षी के साथ अक्षय मचाएंगे धमाल

Pradesh Samwad Team

KBC 13: वीरेंद्र सहवाग ने पाक पर फिर कसा तंज, बोले- ‘हम तो बाप हैं उनके’, सुनकर हंसी नहीं रोक सके अमिताभ- गांगुली

Pradesh Samwad Team