29.7 C
Madhya Pradesh
February 19, 2025
Pradesh Samwad
मनोरंजन

जैकलीन फर्नांडिस का तिहाड़ जेल कनेक्शन! ED ने 5 घंटे तक की पूछताछ


दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बाॅलीवुड इंडस्ट्री स्टार्स के आए दिन कई मामलों में फंसते जा रहे हैं। कभी कोई बड़ी हस्ती ड्रग केस में फंस रही हैं तो कभी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में। हाल ही में बाॅलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक नए मामले में फंस गई हैं। दरअसल, तिहाड़ जेल के अंदर से हुई 200 करोड़ से ज्यादा के एक्सटॉर्शन मामले में जांच अब बॉलीवुड तक पहुंच गई है।
इस मामले ने प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आईं। जैकलीन से सोमवार को ED ने अपने दिल्ली स्थित दफ्तर में बुलाकर करीब 5 घंटे तक पूछताछ की।
सूत्रों के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर केमें जांच के दौरान जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी सामने आया है इसीलिए ईडी ने ये पूछताछ की है हालांकि जैकलीन का नाम आरोपी के तौर पर है या पीड़ित के तौर पर आया इस बारे में ईडी ने इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी है। ईडी के अलावा तिहाड़ जेल से हुई 200 करोड़ की वसूली मामले में PMLA की जांच भी चल रही है।
कौन है सुकेश चंद्रशेखर : सुकेश चंद्रशेखर वही शख्स है जिसने एआईएडीएमके डिप्टी चीफ टीटीवी दिनाकरन से 2 करोड़ रुपए लेकर चुनाव चिन्ह दिलवाने का वादा किया था। मामले का खुलासा होने पर क्राइम ब्रांच नेसुकेश को गिरफ्तार किया था। हाल ही में सुकेश ने तिहाड़ जेल के अंदर से ही रेलिगेयर कंपनी के प्रमोटर मलविंदर और शिविंदर सिंह की पत्नियों से करीब 200 करोड़ की रंगदारी वसूली थी। इस मामले में RBL बैंक के अधिकारियों समेत तिहाड़ प्रशासन के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गय।. सुकेश की करीबी लीना पॉल से ED लगातार पूछताछ भी की। इसी मामले में कुछ दिन पहले ED ने चेन्नई में बंगले पर रेड की जिसकी कीमत करोड़ों में बताई गई।
श्रीलंका में जन्मी जैकलीन बाॅलीवुड की टाॅप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने सलमान खान के साथ ‘किक’, जॉन अब्राहम और वरुण धवन के साथ ‘ढिशूम’, अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘ब्रदर’ और अमिताभ बच्चन व रितेश देशमुख के साथ ‘अलादीन’ जैसी फिल्‍मों में काम किया है। सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

Related posts

ऋचा चड्ढा ने ‘इनसाइड एज’ की सफल पारी की बताई वजह

Pradesh Samwad Team

बीच किनारे क्लो ब्रिज और एडम डेविन ने रचाई शादी, व्हाइट गाउन में BRIDE ने लूटी महफिल

Pradesh Samwad Team

सिंगर सोफिया उरिस्ता ने Live कॉन्सर्ट में फैन के चेहरे पर किया पेशाब, बाद में मांगी माफी

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment