23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जे एस आनंद ट्रॉफी सीनियर वूमेन एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता इंदौर संभाग शहडोल सम्भाग को 5 विकेट से हरा बना चेम्पियन

शहडोल और इंदौर संभाग के मध्य खेले गए खिताबी मुकाबले मव शहडोल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवर में 115 रन बनाए जिसमे रीना यादव ने 29, दीक्षा सिंह ने 30 और संस्कृति गुप्ता ने 26 रनों की पारी खेली। बाकी के कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा कर पाए । इंदौर संभाग की तरफ से चारु जोशी ने 3 और अंजनी और प्रियंका ने 2 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी इंदौर संभाग की टीम ने 35.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 116 रन बनाकर यह प्रतियोगिता जीत ली। इंदौर संभाग की तरफ से कनिष्का ठाकुर ने 36, पूजा चौधरी ने 23, वर्षा चौधरी ने 17 और आशना पाटीदार ने 11 रन बनाए। शहडोल की तरफ से पूनम ने 2 और संस्कृति ने 1 विकेट लिया। इस तरह यह खिताबी मुकाबला इंदौर ने 5 विकेट से जीत लिया और खिताब पर कब्ज़ा किया।

Related posts

नेशनल ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में मेजबान मप्र ओवरआल चैंपियन बना

Pradesh Samwad Team

मिसाल: नहीं है इस मासूम बच्ची के पैर, फिर भी करती है जिमनास्ट

Pradesh Samwad Team

शंतरज ओलम्पियाड की मशाल रिले का साँची स्तूप- रायसेन पर स्वागत किया गया। विश्व धरोहर पर सेल्फ़ी पांइट पर सभी ने सेल्फ़ी ली

Pradesh Samwad Team