35.9 C
Madhya Pradesh
June 15, 2025
Pradesh Samwad
देश विदेश

जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन की दूसरी उड़ान भी सफल, 90 साल के विलियम स्पेस में जाने वाले सबसे उम्रदराज शख्स बने


जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन के रॉकेट ने इस साल पांचवी बार उड़ान भरी और स्पेस तक पहुंचा। इसमें कनाडा के एक्टर विलियम शेटनर भी क्रू के तौर पर शामिल थे। उनकी उम्र 90 साल है। जिस रॉकेट से इसे लॉन्च किया गया उसका नाम NS-18 है। इसमें 4 क्रू मेंबर थे। शेटनर के अलावा ब्लू ओरिजिन के वाइस प्रेसिडेंट ऑड्रे पॉवर्स, प्लांट लैब के को-फाउंडर क्रिस बासहुईजेन और मेडिडेटा के कोफाउंडर ग्लेन डि व्रिस। भारतीय समयानुसार रात 8.20 बजे यह यान अंतरिक्ष की यात्रा के लिए रवाना हुआ।
न्यू शेफर्ड (New Shepard) रॉकेट और कैप्सूल की दूसरी उड़ान वेस्ट टेक्सास के वैन हॉर्न कस्बे में स्थित ब्लू ओरिजिन लॉन्च साइट वन से की गई। लॉन्च से 90 मिनट पहले लाइव टेलिकास्ट शुरू कर दी गई। इसे ब्लू ओरिजिन की वेबसाइट या उसके यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित किया गया।
जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ने अपनी दूसरी लॉन्चिंग 20 जुलाई के बाद अब की है। यानी 12 हफ्ते बाद पहले मिशन में जेफ बेजोस, उनके भाई मार्क बेजोस, 82 वर्षीय नासा की सदस्य वॉली फंक और 18 वर्षीय युवा डच छात्र ओलिवर डैमेन। उस समय अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे बुजुर्ग महिला वॉली फंक बनी थी। लेकिन अब दूसरे मिशन में विलियम शैटनर अंतरिक्ष यात्रा करने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गए। उनकी उम्र 90 वर्ष है।

Related posts

ब्रिटेन में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, विदेश मंत्री कुरैशी को बताया अत्याचारी

Pradesh Samwad Team

पुतिन के साथ बात करने को लेकर जेलेंस्की ने कही बात

Pradesh Samwad Team

कोरोना पर चीन की बैट वुमन की चेतावनी, बोलीं- वायरस के साथ जीना सीखें, वैरियंट आते रहेंगे

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment