Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

जिनकी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज बाकी, वे जरूर लगवाएं- टीकाकरण महाभियान के पहले सीएम शिवराज की लोगों से अपील


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने में कोताही नहीं बरतने की अपील की है। मंगलवार को राजधानी भोपाल में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान शिवराज ने कहा कि जिन लोगों की कोरोना टीके की दूसरी खुराक बाकी हो, उसे नियत समय पर जरूर लें।
17 नवंबर को टीकाकरण महाभियान के एक दिन पहले शिवराज ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष 31 दिसंबर तक मध्य प्रदेश में संपूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य तय किया है। कोरोना से बचाव के लिए यह अनिवार्य है। इस लक्ष्य को पाने के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग जरूरी है।
जनजातीय सम्मेलन को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भी शिवराज ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा जयंती पर कांग्रेस पार्टी ने भी कार्यक्रम आयोजित किए, लेकिन इनमें लोग ही नहीं पहुंचे। सारे लोग बीजेपी द्वारा आयोजित जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन में पहुंच गए। इससे गुस्साए पूर्व सीएम कमलनाथ बीजेपी के 17 वर्षों का हिसाब मांग रहे हैं।

Related posts

नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन पर भड़के CM योगी, रात 10 बजे के बाद अब यूपी में नहीं चलेगी पार्टी

Pradesh Samwad Team

इंदौर से सूरत, जोधपुर और प्रयागराज के लिए शुरू होंगी नयी उड़ानें, सिंधिया दिखाएंगे हरी झंडी

Pradesh Samwad Team

राहुल से भूपेश बघेल ने कह दी ‘दिल की बात’, क्या इससे बची रहेगी कुर्सी

Pradesh Samwad Team