Pradesh Samwad
खेल

‘जार्वो 69’ पर सख्त कार्रवाई, गिरफ्तार; बेयरस्टो को भी मारी थी टक्कर


भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में बार बार सुरक्षा को धता बताकर मैदान में घुसने वाले यूट्यूबर डेनियल जार्विस को चौथे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच से पहले ओवल मैदान में घुसने के बाद आखिरकर दक्षिणी लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जार्वो 69 के नाम से मशहूर जार्विस तीन मैचों में तीसरी बार मैदान में घुस चुके हैं। यार्कशर काऊंटी ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था लेकिन ईसीबी ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि हां, जार्वो 69 को दक्षिणी लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
भारतीय टीम की जर्सी में लाडर्स पर फील्ड जमाने की कोशिश करने के बाद लीड्स में स्टांस लेने वाले जार्विस उस समय दौड़ते नजर आये जब उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे थे ।वह दूसरे छोर पर खड़े जॉनी बेयरस्टॉ से टकरा भी गए। बाद में उन्हें मैदान से बाहर निकाला गया।

Related posts

राहुल और महेंद्र के अर्धशतक, मैगजीन जीती

Pradesh Samwad Team

जसप्रीत बुमराह ने ‘पंजे’ से किया प्रहार अब कोहली और पुजारा पर दारोमदार

Pradesh Samwad Team

न्यूजीलैंड का टेस्ट सीरीज जीतने का 89 साल पुराना सपना टूटा, साउथ अफ्रीका ने 198 रन से जीता दूसरा मैच

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment