Pradesh Samwad
राजनीति

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में बीजेपी नेता के घर पर आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला, पांच घायल


राजौरी जिले में बीजेपी नेता के घर के बाहर हमला हुआ है। हमले में आतंकियों की तरफ से ग्रेनेड का प्रयोग किया गया है। जिसकी चपेट में आकर परिवार के पांच सदस्य घायल हुए है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता जसवीर सिंह जोकि राजौरी के जवाहर नगर इलाके के खांडी पुल के पास रहते है। रात को परिवार के सदस्य घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी हमला हुआ। धमाके के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। पुलिस की टीम मौके पर आई। घर पर खून बिखरा हुआ था।
ग्रेनेड से किया गया हमला, 5 लोग घायल : इस धमाके की चपेट में आए पांच लोगों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। यहां पर उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि आतंकियों की तरफ से ग्रेनेड हमला किया गया है। जिसमें बीजेपी नेता के घर को निशाना बनाया गया। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच की जा रही है। उसके बाद ही इस बारे में जानकारी दी जाएगी।
राजौरी में ही मुठभेड़ में मारे गए थे आतंकी : बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे प्रदेश में सुरक्षा को कड़ा किया गया है। दो दिन पहले कश्मीर में बीजेपी के नेता तथा उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी। अब इस प्रकार के हमले जम्मू संभाग में भी किए जा रहे है। ताकि दहशत फैलाई जा सके। कुछ दिन पहले ही राजौरी में दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया था।

Related posts

चौहान ने सड़क दुर्घटना में दतिया जिले के 11 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

Pradesh Samwad Team

त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों से क्रूरता हो रही, सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करेगी: राहुल गांधी

Pradesh Samwad Team

वोटिंग ट्रेंड तो देखिए… कांग्रेस ने यूं ही यूपी में नहीं लगाया महिलाओं पर दांव, क्या पार लगेगी चुनावी नाव?

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment