Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

जब तक राहुल भैया कांग्रेस में हैं, भाजपा को कुछ करने की जरुरत नहीं : मुख्यमंत्री चौहान


पंजाब में कांग्रेस के राजनीतिक घटनाक्रम पर तंज कसते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि भाजपा को तब तक कुछ करने की जरुरत नहीं है जब तक राहुल गांधी कांग्रेस में हैं।
मध्य प्रदेश में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के एक दिन बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में आमसभा को संबोधित कर रहे थे।
चौहान ने कहा कि अब राहुल भैया कांग्रेस को डुबोने में लगे हैं। उन्होंने पंजाब की व्यवस्थित सरकार को अशांत कर दिया। उन्होंने (राहुल गांधी) सिद्धू (नवजोत सिंह सिद्धू) के लिए अमरिंदर (कैप्टन अमरिंदर सिंह) को हटा दिया जो बाद में स्वयं ही निकल गए।
उन्होंने कहा, ‘‘जब तक राहुल गांधी वहां (कांग्रेस) हैं, हमें कुछ करने की जरुरत नहीं है।’’
कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद ही नवजोत सिंह सिद्धू ने भी मंगलवार को अचानक पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
इससे पहले मंगलवार को चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों की तीन लोकसभा सीटों और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी। इन सभी के लिए मतदान 30 अक्टूबर को होना है। इनमें मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटें अलीराजपुर जिले में जोबट, निवाड़ी जिले में पृथ्वीपुर और सतना जिले में रैगांव भी शामिल हैं।

Related posts

फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड के द्वारा नेत्रम साईं फाउंडेशन के साथ मिलकर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन संपन्न

Pradesh Samwad Team

एमपी में दो दिन में दो बड़े पुल पत्ते की तरह बहे, कमलनाथ ने हाई लेवल जांच की मांग की

Pradesh Samwad Team

सोनचिरैया आजीविका उत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज, दीपावली पर लोगों से की स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment