23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जबलपुर संभाग : जबलपुर सम्भागीय क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला ‌बालक वर्ग ‘U’, 23 वर्षीय दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता- 2022-23

जबलपुर सम्भागीय क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला ‌बालक वर्ग ‘U’, 23 वर्षीय दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता- 2022-23 में जे डी सी‌ ए सचिव धर्मेश पटेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में पूल ‘बी’ में दिनांक- 12-13/02/2022 से दूसरे सेमीफाइनल मैच में मंडला जिले ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मंगेश यादव की घातक गेंदबाजी के सामने 31.02 ओवरों में ‌सभी विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी,‌ 20 रनों पर पहला विकेट गंवाने के बाद 05 रनों के अंतराल में 04 विकेट गंवा दिए कप्तान संस्कार दुबे ने 47 रनों की पारी में 05 चौके ‌लगाए
प्रखर पांडे ‌झ19 रन, छिंदवाड़ा जिले से मंगेश यादव ने हैट्रिक सहित ‌05(05–02–07रन 05 विकेट) विकेट लिए, शांतनु राजपूत ने 03 तथा श्रीमंत पाटनकर 02 विकेट। पहले दिन का खेल खत्म होने पर छिंदवाड़ा जिले ने पहली पारी में 07विकेट
गंवा कर 253 रन बनाए तथा 157 रनो की बढ़त हासिल कर ली है, अचिंत ठाकुर ने 85 रनों की आक्रमक पारी में 84 गेंदों में 08 चौके ‌व 04 छक्के लगाए, शांतनु राजपूत 44(5×4), सागर यादव 36, वंदितं जोशी 25, वरदान शर्मा 20 रन, नाबाद बल्लेबाज मंगेश यादव 15* है, मंडला जिले से संस्कार दुबे व अनुज परमार ने 3–3 विकेट तथा प्रखर पांडे को 01 विकेट मिला। दूसरे दिन का खेल कल प्रातः 9:30 बजे से
एम् पी सी ए स्टेडियम नीमखेड़ा में प्रारंभ होगा।

Related posts

एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेटों ने मप्र विधानसभा का किया भ्रमण

Pradesh Samwad Team

नर्मदापुरम संभाग : अंडर 22 एक दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता, अंडर 22 एक दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता के दूसरे मैच मैं हरदा ने बैतूल को 2 रनों से पराजित किया

Pradesh Samwad Team

आरसीबी की शानदार जीत, कार्तिक की तूफानी पारी और सिराज-हेजलवुड की घातक गेंदबाजी से पलटा मैच

Pradesh Samwad Team