जे डी सी ए के तत्वावधान में खेली जा रही अंतर जिला ‘U’-18 वर्षीय बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 मई को खेलें गए पूल B का दूसरा मैच में जोकि बालाघाट विरुद्ध कटनी जिल के मध्य खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाघाट की टीम 41ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सक्षम साकरे ने 71 रन, अभिषेक रोकर ने 57 रन तथा सोनू भालवी ने 44 रन की पारी खेली। कटनी जिले से जितिन विश्वकर्मा ने 04, सचिन यादव और आदित्य भारती ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में कटनी जिले ने 32 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 127 रन बनाए,हर्ष मंगलानी 34, श्रीनिवास गट्टानी ने 17, अभिनव दुबे ने 15* रन बनाए। बालाघाट ज़िले से अमन त्रिपाठी ने 30 रन देकर 05 विकेट तथा अभिषेक बोरकर ने 02 विकेट लिए। बालाघाट ज़िले ने 120 रनों से मैच सेमीफाइनल में प्रवेश किया । 17 मई को दूसरा सेमीफाइनल मैच छिंदवाडा विरुद्ध बालाघाट ज़िले के मध्य खेला जाएगा। पूल B के एक अन्य मैच में जोकि छिंदवाड़ा विरुद्ध नरसिंहपुर जिले के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय नरसिंहपुर जिले को काफी महंगा साबित हुआ, बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवरों में 01विकेट गंवा कर छिंदवाड़ा जिले ने 373 रन बनाए,दूसरे विकेट के लिए अचिंत ठाकुर और सागर यादव ने 358 रनो की साझेदारी निभाई, अचिंत ठाकुर ने दोहरा शतक तथा सागर यादव ने शतक लगाया, अचिंत ठाकुर ने 209रनों आतिशी पारी में 130 गेंदों 21 चौके और 10 छक्के लगाए, सागर यादव ने भी 135 पारी में 129 गेंदों में 18 चौके लगाए,। नरसिंहपुर जिले से एक मात्र विकेट करण चौधरी ने लिया। जवाब में नरसिंहपुर जिले ने 27.5ओवरो में सभी विकेट गंवा कर 150 रन बनाए, अर्थव चौधरी ने 57 रनों में 08 चौके और एक छक्का लगाया, हफीज खान ने 25 रन बनाए। छिंदवाड़ा जिले से फ़ैज़ ख़ान, पुष्कर विश्वकर्मा तथा मानव शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। छिंदवाड़ा जिले ने 228 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।