28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जबलपुर संभाग : अंतर जिला अंडर-22 वर्षीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता (आयोजक जे डी सी ए‌)

पूल‌ ‘बी’ से छिंदवाड़ा विरुद्ध डिड़रो जिले के मध्य खेले गए मैच मे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छिंदवाड़ा जिले ने बल्लेबाजी करते हुए 368 रन बनाए जिसमें वंदित‌ जोशी की 91 गेंदों में 131 रनों की आक्रमक पारी में 18 चौके तथा 03 छक्के शामिल हैं, सागर यादव ने 61रनो में 08 चौके, वरदान शर्मा 41, अंशू वर्मा 29, अचिंत ठाकुर 26 रन। डिंडोरी जिले से कन्हैया ठाकुर, अभिषेक रजक, गणेश सीरिया ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में डिंडोरी जिले की पारी 33.4 ओवरों में 146 रनों पर सिमट गई, भूपेंद्र पट्टा ने 54 रन‌ 07 चौके, गणेश सीरिया 27, तथा जितिन शर्मा ने 24 रन बनाए। छिंदवाड़ा जिले से अचिंत ठाकुर ने 04 व शांतनू राजपूत ने 03 विकेट लिए।223 रनों से मैच जीतकर छिंदवाड़ा जिले ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीँ एक अन्य मैच में पूल‌ ‘बी’ से बालाघाट विरुद्ध नरसिंहपुर जिले के मध्य खेले गए मैच मे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाघाट जिले ने ‌सभी विकेट गंवा कर 156 रन बनाए, कप्तान राहुल शर्मा ने 42 रनों में 06 चौके, तथा हर्षित तिवारी ने 42 रनों में 09 चौके लगाए,आर्यन सिंग 25 रन। नरसिंहपुर जिले से रजत कुशवाहा ने 32 रन देकर 04 विकेट,अरबाज‌ ख़ान 02 तथा‌ प्रियांशु,मयंक,हफीज खान ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में नरसिगपुर जिले ने 28.3 ओवरों में 07 विकेट गंवा कर 159 रन बनाकर 03 विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया,रजत कुशवाहा ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी में पांच चौके लगाए, किनसुख श्रीवास ने 20 नाबाद बनाए। बालाघाट से राहुल शर्मा ने 04 विकेट, पियूष राहंगडाले ने 02 विकेट लिए।

Related posts

वेस्टइंडीज सीरीज के बीच इशांत शर्मा के लिए बुरी खबर, बीसीसीआई की पड़ी तिरछी नज़र

Pradesh Samwad Team

साउथ एशियन रोप स्किपिंग चैम्पिनशिप 2021 में मध्य प्रदेश ने 17 गोल्ड 03 सिल्वर पदक जीता कर प्रदेश को किया गौरवान्वित

Pradesh Samwad Team

राजपति मिश्रा स्मृति ऑल इंडिया ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट-2022

Pradesh Samwad Team