28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जबलपुर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता

जबलपुर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता जे डी सी ए के तत्वाधान में रानीताल खेल मैदान मे आयोजित इंटर क्लब बालक वर्ग 16 दो दिवसीय प्रतियोगिता में खेली जा रही है । आज जबलपुर क्लब और मदन अकादमी के मध्य दो दिवसीय मैच शुरू हुआ जिसमे जबलपुर संभाग की क्रिकेट संघ के तत्वधान में इंटर क्लब बालक वर्ग 16 का मैच दो दिवसीय जबलपुर क्लब व मदन एकेडमी के मध्य दो दिवसीय खेला गया। जिसमें जबलपुर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 10 विकेट खोकर 110 रन बनाए, जिसमें निखिल शाह ने 26 रन, अभिराज मिश्रा ने 20 रन और हरिवंश चौबे ने 14 रन बनाये । मदन एकेडमी से नितिन रैकवार ने 46 रन देकर 6 विकेट और, वेदांत तिवारी ने 4 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए । पुष्पराज और वेदान्त गुप्ता ने 1 1 विकेट प्राप्त किया।जवाबी पारी खेलने उतरी मदन अकादमी की टीम मात्र 44 रनों पर आलआउट हो गयी। एकमात्र खिलाड़ी नितिन रैकवार ने 13 रन बनाए।
जबलपुर क्लब से अनुभव ठाकुर ने 7 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए, अभिराज ,अभिजीत, अभिजीत तिवारी, तरक सिंह क्रमशः दो-दो विकेट प्राप्त किए इस प्रकार जबलपुर पहली पारी में 65 रनों की बढ़त के आधार पर अगले चक्र में प्रवेश किया ।
16 नवंबर को खालसा क्लब मध्य जेपी एकेडमी के बीच दो दिवसीय मैच रानीताल क्रिकेट मैदान पर प्रातः 9:30 बजे से खेला जाएगा ।

Related posts

पीएम ने की हॉकी कैप्टन मनप्रीत से बातचीत

Pradesh Samwad Team

52 वी अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता : 52 वी अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच जीता फैथ क्लब भोपाल ने

Pradesh Samwad Team

“38 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में प्रथम दिवस ही मध्य प्रदेश डाइविंग टीम का शानदार स्वर्णिम प्रदर्शन”

Pradesh Samwad Team