Pradesh Samwad
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ आज से खुले 10वीं और 12 वीं कक्षा के स्कूल


छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दसवीं और 12 वीं कक्षा के लिये सरकारी एवं निजी स्कूल सोमवार से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ दोबारा खुल गए हैं. इसके लिये शर्त यह है कि संबंधित जिलों में कोविड संक्रमण (Covid Infection) दर पिछले सात दिन से एक प्रतिशत हो. हालांकि स्कूली छात्रों के अभिभावकों के राज्य स्तरीय निकाय ने इस कदम का विरोध किया है और कहा है कि सरकार को स्कूलों को दोबारा खोलने की अनुमति देने से पहले महामारी की संभावित तीसरी लहर (Third Wave) को देखते हुए कुछ और समय इंतजार करना चाहिए था.
इस साल कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर मार्च में शुरू होने के बाद स्कूल एवं कॉलेज बंद कर दिये गये थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान स्कूलों को खोले जाने के बारे में निर्णय किया गया. स्कूली शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि दो अगस्त से प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में दसवीं और 12 वीं कक्षा की ऑफलाइन कक्षायें शुरू होंगी. सरकार ने कुछ शर्तों के साथ कक्षा एक से पांच और कक्षा 8 के लिये स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है, लेकिन, छठी, सातवीं, नौवीं एवं 11 वीं कक्षा की प्रत्यक्ष कक्षायें तुरंत नहीं शुरू होंगी. इसने कहा था कि छात्र एक दिन के अंतराल पर कक्षा में शामिल हो सकेंगे, लेकिन ऐसे छात्र जिन्हें कफ, सर्दी और बुखार की शिकायत होगी, उन्हें कक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.
स्कूल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं : वहीं, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकेंडरी की पूरक परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की है. पूरक परीक्षा देने के इच्छुक छात्र दो अगस्त से आवेदन कर सकेंगे. सामान्य शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 है. जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन 28 अगस्त तक किए जा सकते हैं. बोर्ड ने अपनी नोटिस में कहा है कि हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा सितंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी. जो छात्र पूरक परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह अपने स्कूल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Related posts

जशपुर दुर्घटना पर कमलनाथ के ट्वीट से बघेल को मिला मौका, एमपी के नशा माफिया पर उठाई अंगुली

Pradesh Samwad Team

आरएसएस की तुलना नक्सलियों से, कवर्धा कांड में मंत्री मोहम्मद अकबर का नाम आने के बाद भूपेश बघेल ने ऐसा क्यों किया

Pradesh Samwad Team

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की स्टार्स परियोजना की दो दिवसीय कार्यशाला

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment