20.7 C
Madhya Pradesh
December 8, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

चीते और लकड़बग्घे को ‘मामू’ बना गया हिरण, लोग बोले- इसे तो ऑस्कर मिलना चाहिए!


5जब हिरण ने की एक्टिंग… : जंगल में खुद को खूंखार शिकारियों से बचाकर रखना भी एक आर्ट है। कुछ जानवर इस कला में उस्ताद होते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही उस्ताद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने ना सिर्फ रफ्तार के खिलाड़ी चीता को… बल्कि एक खूंखार लगड़बग्घे को भी ‘मामू’ बना दिया। हालांकि, यह क्लिप काफी पुराना है लेकिन एक बार फिर यह इंटरनेट पर छा चुका है जिसे कुछ लोग एक दो बार नहीं बल्कि बार-बार देख रहे हैं, और हिरण की Survival Skill देखकर उसे ‘ऑस्कर’ देने की बात कह रहे हैं!
और ऑस्कर जाता है…’ : यह वीडियो ट्विटर यूजर @darksidenatures ने शेयर किया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘और ऑस्कर जाता है…।’ इस क्लिप को न्यूज लिखे जाने तक 3 लाख से अधिक व्यूज और करीब 15 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

Related posts

छोटी सी बत्तख ने टाइगर को बता दिया कि ताकत नहीं दिमाग बड़ी चीज है!

Pradesh Samwad Team

लड़की ने उल्टे होकर तीर निशाने पर मार दिया, वीडियो देखकर कुर्सी छोड़ दोगे

Pradesh Samwad Team

भैंसा कर रहा था परेशान, हथिनी ने उठाकर पटक दिया

Pradesh Samwad Team